इटावा, एबीपी गंगा। यूपी के इटावा जिले में गांजा की तस्करी करने वाला मुजरिम कोरोना सस्पेक्ट आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने उसे 28 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। डॉक्टर की सलाह पर उसकी कोरोना की जांच के करा गई थी। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, दहां वो मौका पाकर खिड़की तोड़कर हो रफू-चक्कर हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मजरिम की सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर भी कार्रवाई  हो सकती है।


28 अप्रैल को हुआ था गिरफ्तार

इटावा बकेबर कस्बे के हाफिज नगर मोहल्ले में रहने वाले गुलफाम को पुलिस ने 28 अप्रैल को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे जिला कारागार भेजा गया, लेकिन इटावा जिला जेल के डॉक्टरों ने उसे कोविड-19 की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। बुधवार को उसका कोरोना टेस्ट की जांच की गई,  इससे पहले की उसकी रिपोर्ट आती, वो मौका पाकर आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गया है। इस वारदात से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हड़कंप इस बात पर भी मचा है कि कहीं फरार आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव न निकल आये। पुलिस ने कई टीमें लगाकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।


जिला अस्पताल के सीएमएस का बयान

जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मुझे सुबह स्टाफ नर्स ने बताया कि अस्पताल में कोरोना सस्पेक्ट भर्ती एक मरीज खिड़की  का जंगला तोड़कर भाग गया है। आज ही उसको जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन वो भाग गया। उसकी जांच हो चुकी है, लेकिन अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।


पुलिस अधिकारियों का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना सस्पेक्ट बकेबर से गिफ्तार किया था। जेल के डॉक्टर ने कोविड -19 की जांच कराने के लिये उसे जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। शातिर  पर NDPS के तहत कार्रवाई की गई है। रात को वो आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की भी जांच कराई जा रही है।


यह भी पढ़ें: