सहारनपुर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से एक ट्रक में बैठकर सहारनपुर आ रहे 25 मजदूरों में से एक मजदूर की रास्ते में संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य मजदूरों की तलाश में जुट गई है. दरअसल, मृतक मजदूर के कोरोना संक्रमित होने का शक है.



दरअसल, सहारनपुर से एक ट्रक कुछ सामान लेकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुआ था, जब वो ट्रक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से वापस आ रहा था, तो ट्रक ड्राइवर ने कुछ मजदूरों को अपने ट्रक में बैठा लिया. वहीं, रास्ते में ही उन मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके शव को सहारनपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक ड्राइवर व उसके साथी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही, ट्रक में सवार अन्य मजदूरों की भी तलाश की जा रही है. इन सभी मजदूरों की तलाश कर उनकी कोरोना जांच की जाएगी.



एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आ रहे एक ट्रक में ड्राइवर ने तिरपाल के नीचे कुछ मजदूरों को बैठा रखा था, जिसमें से तबियत खराब होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व उसके अन्य साथी को क्वारंटाइन करा दिया है और अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, अब उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें: