बांदा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक डॉक्टर सहित 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन हैं व 4 अन्य प्रदेशों से आए मजदूर हैं। जिनमें 3 पड़ोसी जिले चित्रकूट के हैं और एक बांदा के डॉक्टर हैं।


बांदा मेडिकल कॉलेज ने 38 लोगों के सैंपल जांच के लिए झांसी भेजे थे जिसमें मंगलवार को आई रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव और 28 लोग नेगेटिव पाए गए। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 17 मामले सामने आ चुके हैं और 3 लोग ठीक हुए हैं।



बांदा में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं। बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा 38 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। बांदा अभी 'ऑरेंज जोन' में है लेकिन जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है उसे देखते हुए लग रहा है कि यदि यही स्थिति रही तो इसे रेड जोन बनने में समय नहीं लगेगा।