गाजियाबाद: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में 60 बेड का अस्पताल बनाया गया है. डॉक्टर की टीम अस्पताल में पहुंची है. इस अस्पताल का निरीक्षण कर रही है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि, तीसरी लहर से बचने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी है. इसका प्रभाव बच्चों पर अधिक पड़ेगा. 


बच्चों के लिये आईसीयू बेड बनाने की तैयारी तेज


पीकू icu(बच्चों के लिये आईसीयू) तैयार किये जाए, जो बच्चे कोविड से संक्रमित होगा और ऑक्सीजन की कमी होगी, उन्हें यही लाया जाएगा. संतोष हॉस्पिटल के डॉक्टर, यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर और प्रशासन की देखरेख में ही कार्य होगा. इसकी शुरुआत जल्दी हो जाएगी. हमारा दूसरा राउंड है. निरीक्षण का गाजियाबाद में बच्चों के लिए सरकार की तरफ से तीन स्टेप में बच्चों के लिए अस्पताल बनाने की तैयारी है. पीकू और नीकु दोनों तरह के अस्पताल तैयारी के पहले स्टेप हैं.


इस तरह होगा बच्चों का उपचार


दूसरे स्टेप में हम सीएचसी और पीएचसी में जाएंगे जहां पर पीकू और नीकु दोनों के वार्ड तैयार किये जायेंगे. संतोष हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर से हमने बात की. पीकू और नीकू के बारे में उन्होंने बताया कि, पीकू में एक से 18 वर्ष  के बच्चों के लिए संतोष हॉस्पिटल में 10 बेड का, पीकू मोरनी को भी 10 बेड का है.


क्या है तैयारी 


गाजियाबाद में अभी इतने केस नहीं आए हैं. एक ही बच्चा संक्रमित हुआ था अब वह स्वस्थ है. डॉक्टर ने आईसीयू, वेंटिलेटर की तैयारी के बारे में भी बताया.  वहीं, एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि, कोरोना को लेकर एक युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और सभी टीमें मिलकर एकजुटता के साथ कार्य कर रही हैं, और काफी गिरावट देखने को मिली है. पूरी टीम के माध्यम से रोकथाम मिली है. अब इंडो-जर्मन अस्पताल में बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है और हर पहल की जा रही है तीसरी लहर से लड़ने के लिए. 


कोरोना को लेकर यशोदा अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि, दूसरी लहर में बेहद ही खतरनाक स्थिति थी, अब नियंत्रण में है. अब बच्चों को इस महामारी से बचाना है. अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित होते हैं, तो उससे 3 से 4 हफ्ते में एमआई बीमारी से भी वह पीड़ित हो सकते हैं. उसके लिए भी हर बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें.


वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, सरकारी कर्मचारी व मीडिया के लिये बनेगा हर जिले में बूथ