Coronavirus: लखनऊ में थाईलैंड की 3 लड़कियों की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, जांच में सामने आई ये सच्चाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को थाईलैंड की तीन लड़कियों के रहने की सूचना मिली। भनक लगते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफ तब्लीगी जमात के चलते कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित कॉम्पलेक्स से थाईलैंड की तीन लड़कियों के रहने की सूचना मिली। विदेशी लड़कियों के मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एलआईयू भी पूछताछ करने के लिए पहुंच गई।
पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों लड़कियां थाईलैंड से टूरिस्ट वीजा पर 25 फरवरी को भारत आईं थीं। 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आईं लकड़ियां अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से फंस गईं। जिसके बाद इन तीनों ने रेस्टोरेंट के ऊपर बने फ्लैट को किराए पर ले लिया। भनक लगते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर के सेक्टर 17 स्थित एक रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से में बने कमरों में तीन विदेशी युवतियां मिली हैं। युवतियों को हिंदी नहीं आती है। लोगों ने जानकारी मिलते ही 112 नंबर डायल कर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी की और वैलिड टूरिस्ट वीजा के साथ सही दस्तावेज की जानकारी होने पर लड़कियों को छोड़ दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवतियों के रहने की सूचना मिलने पर उन्होंने तफ्तीश के लिए एसीपी गाजीपुर अमित कुमार राय को अवगत कराया। पड़ताल में पता चला कि तीनों युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने के लिए आई थीं और लॉकडाउन होने के चलते राजधानी में ही फंस गईं।