एक्सप्लोरर

Top Ten News लॉक डाउन बढ़ाने का जल्द ऐलान कर सकते हैं पीएम....पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें

कोरोना संक्रमण से बचने के लिये देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है और केंद्र सरकार इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाने का मन बना चुकी है। पढ़िये 12 अप्रैल की दस बड़ी खबरें जिन पर हमारी नजर बनी रहेगी

1- देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 7529 हो गई है। 242 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भी 6,634 लोग संक्रमण की चपेट में हैं। 652 लोग ठीक हुए हैं। आईसीएमआर ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 1,71718 टेस्ट किए, 16564 टेस्ट शुक्रवार को हुए।

2- अगर लॉकडाउन और कंटेनमेंट नहीं करते तो 15 अप्रैल तक 8 लाख 20 हजार मामले सामने आ चुके होते। ये जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।आईसीएमआर की एक आंतरिक स्टडी के आंकड़ों के मुताबिक अगर देशभर में लॉक डाउन और कंटेनमेंट प्लान नहीं बनता तो पूरे देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों में पहुंच जाती। भारत का हाल इटली ईरान और अमेरिका जैसा हो जाता। आईसीएमआर की एक स्टडी के मुताबिक एक संक्रमित व्यक्ति 400 से ज्यादा लोगों को 1 महीने में संक्रमित कर सकता है। इसी स्टडी के आधार पर एक प्रोजेक्शन तैयार किया गया था। इसके मुताबिक अगर देश में लॉक डाउन और कंटेनमेंट नहीं किया जाता तो 10 अप्रैल तक 2,08,544 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते। वही 15 अप्रैल तक ये आंकड़ा 8लाख 20हजार को छू लेता। व

3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने दो हफ्ते लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत दिए। पीएम मोदी ने कहा कि 'लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया।

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है। आज अगर तमाम विकसित देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है तो इसकी वजह यह है कि हमने पहले ही लॉकडाउन कर दिया। अभी अगर इसे रोका गया तो इसके अभी तक जो भी फायदे मिले हैं, वे सभी खत्म हो जाएंगे। इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया जाएगा। कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन दो और हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा और इसे लेकर केंद्र अगले दो तीन दिन मे इसके संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगा।

5- केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को कोरोना वायरस से संबंधित नियम सख्ती से लागू कराने को कहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि वहां पर अनेक नियम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। जो राशन लोगों को दुकानों के जरिए बाटे जाना चाहिए वो राशन राजनीतिक लोग बांट रहे हैं। साथ ही अनेक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुलकर उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय प्रशासन कोई असरदार कार्रवाई नहीं कर रहा है ऐसे में वहां कोरोना वायरस के ज्यादा फैलने का खतरा है।

6- देश को कोरोना से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यों के मुख्यमंत्री लॉक डाउन बढ़ाने को कह रहे हैं और हरियाणा शराब की फ़ैक्टरियों को बोतलें भरने का आदेश दे रहा है। हरियाणा को लगता है जैसे लॉक डाउन ख़त्म होने वाला है। हरियाणा के आबकारी कमिश्नर में शनिवार को सभी हरियाणा की सभी डिस्टलरीज़ को आदेश दिए हैं कि शराब बनाने का काम तुरंत शुरू करें लॉक डाउन ख़त्म होते ही ठेकों को फ़ुल स्केल में ऑपरेशनल करना है। सीएम खट्टर कह रहे हैं कि लॉकडाउन दो हफ़्ते बढ़ेगा तो उनके अफ़सर शराब फ़ैक्टरी क्यों चालू करवा रहे हैं? शराब बनाने के लिए सैंकड़ों की लेबर काम करती है उनको लॉकडाउन पर्मिट देकर एक मीटर दूरी पर कैसे रखेगी सरकार?

7- महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,761 पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में 187 नए मामले शनिवार को सामने आए हैं, मुंबई में 138, पुणे में 10, मीरा भायंदर 15 नए मामले सामने आए हैं। वहीं धारावी में अब तक कुल 28 मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई। इस बीच राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा।

8- लखनऊ- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 452 पॉजिटिव मामले...यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए केस। जिनमें 8 तब्लीगी जमात से जुड़े...452 में से 45 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका...अब तक 10595 सैंपल भेजे गए जिनमे 131 की रिपोर्ट आना बाकी...कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 92 मामले आगरा में...नोएडा में 64, मेरठ में 48 कोरोना पॉजिटिव...गाजियाबाद में 27, लखनऊ में 32, शामली में 17, सहारनपुर में 21 कोरोना पॉजिटिव...बुलंदशहर व फिरोज़ाबाद में 11, सीतापुर में 10, कानपुर, बस्ती व वाराणसी में 9-9 कोरोना पॉजिटिव...अमरोहा में 7, बरेली, हापुड़, प्रतापगढ़, महाराजगंज, रामपुर में 6-6 कोरोना पॉजिटिव...बागपत, गाजीपुर में 5-5 कोरोना पॉजिटिव...लखीमपुर खीरी, जौनपुर, आज़मगढ़, हाथरस व मुज़फ्फरनगर में 4-4 कोरोना पॉजिटिव... औरैय्या में 3, पीलीभीत, हरदोई, बाँदा, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशाम्बी, मथुरा, बदायूं में 2-2 कोरोना पॉजिटिव...मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, भदोही में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस...यूपी में कोरोना से अब तक 5 की मौत...बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा, बुलंदशहर में 1-1 मौत।

9- यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में करीब 125 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत करीब एक लाख 41 हजार मकान आते हैं। इन क्षेत्रों की जनसंख्या करीब 8 लाख 95 हजार 21 है। इनमें कोरोना के 329 पॉजिटिव केस थे जबकि 2863 लोग संदिग्ध पाए गए थे जिन्हें क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। अब तक धारा 188 के तहत 14,342 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसमें 45,483 लोगों को नामजद किया गया है और 35,569 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 20 हजार वाहनों को सीज किया गया है और चालान के माध्यम से छह करोड़ चार लाख रुपये की वसूली की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि जिलों में हॉटस्पॉट बनाने की हमारी रणनीति काफी कारगर साबित हो रही है देश के अन्य राज्य भी इस पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े 259 विदेशियों पर भी एफआईआर दर्ज कर उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। इन्हें क्वारंटीन किया गया है।

10- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन। लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड के लिए राहत भरा रहा दिन एक भी मरीज में नहीं हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि। राज्य में अबतक 35 मरीजों में हुई है कोरोना की पुष्टि। आज कुल 93 मरीजों की आई रिपोर्ट, सभी नेगेटिव, राज्य में अबतक 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक कुल 1705 मरीजों के भेजे जा चुके हैं। सैंपल, जिसमें अबतक 1340 मरीजों कि रिपोर्ट आई नेगेटिव, 330 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी।

और देखें
Advertisement
IOI
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़, जो कोर्ट में बोले- इनके मजाक से नफरत, लेकिन...
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़, जो कोर्ट में बोले- इनके मजाक से नफरत, लेकिन...
Champions Trophy: हार्दिक 'कुंग फू पांड्या', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
हार्दिक 'कुंग फू पांड्या', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
'क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा?' राजस्थान सरकार पर भड़के अशोक गहलोत
'क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा?' राजस्थान सरकार पर भड़के अशोक गहलोत
हॉस्टल में रहे वेटर, STD बूथ पर मिलती थी 10 रुपए दिहाड़ी.... 'सनम तेरी कसम' एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सुनाई आपबीती
हॉस्टल में रहे वेटर, STD बूथ पर मिलती थी 10 रुपए दिहाड़ी, एक्टर ने सुनाई आपबीती
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh 2025: तथ्यों की कसौटी पर धर्माचार्यों के तर्क..abp न्यूज़ पर सबसे बड़ी बहस | ABP NewsMahakumbh 2025: आस्था की होड़..भीड़ की 'सुनामी'! | Prayagraj | ABP News | Hindi NewsMahakumbh 2025: आस्था पर सवाल....विधानसभा में बवाल ! | Chitra Tripathi | ABP News | Mahadangal | ABP NEWSMahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर सुधांशु त्रिवेदी का ये तर्क सुनकर चौंक जाएंगे आप! | Chitra Tripathi | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़, जो कोर्ट में बोले- इनके मजाक से नफरत, लेकिन...
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़, जो कोर्ट में बोले- इनके मजाक से नफरत, लेकिन...
Champions Trophy: हार्दिक 'कुंग फू पांड्या', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
हार्दिक 'कुंग फू पांड्या', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का तुरुप का इक्का? आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान
'क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा?' राजस्थान सरकार पर भड़के अशोक गहलोत
'क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा?' राजस्थान सरकार पर भड़के अशोक गहलोत
हॉस्टल में रहे वेटर, STD बूथ पर मिलती थी 10 रुपए दिहाड़ी.... 'सनम तेरी कसम' एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सुनाई आपबीती
हॉस्टल में रहे वेटर, STD बूथ पर मिलती थी 10 रुपए दिहाड़ी, एक्टर ने सुनाई आपबीती
मां के पेट में कब और कैसे सोता है बच्चा, जानें पैदा होने के कितने दिन बाद बदल जाता है ये रूटीन
मां के पेट में कब और कैसे सोता है बच्चा, जानें पैदा होने के कितने दिन बाद बदल जाता है ये रूटीन
Best Stocks For Today: शेयर मार्केट के बाजीगर निकले ये 10 स्टॉक, गिरते बाजार में भी लगा अपर सर्किट
शेयर मार्केट के बाजीगर निकले ये 10 स्टॉक, गिरते बाजार में भी लगा अपर सर्किट
Champions Trophy: दुबई की पिच देगी टीम इंडिया को धोखा? पिच क्यूरेटर ने खुद किया बड़ा खुलासा; जानें क्या कहा
दुबई की पिच देगी टीम इंडिया को धोखा? पिच क्यूरेटर ने खुद किया बड़ा खुलासा; जानें क्या कहा
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.