1- देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21,700 हो गये हैं। 16,689 एक्टिव पेशेंट हैं, जबकि 4,324 अब तक ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। 686 लोगों की अब तक मौत हुई हैं। तीन सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य जिनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर पर दिल्ली है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रुटीन ब्रीफिंग में बताया गया कि देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के कुल 1409 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। सी के मिश्रा, चेयरमैन, Empowered Group 2 ( अस्पतालों की उपलब्धता और क़वारन्टीन सेंटर की उपलब्धता आदि) ने कहा, ‘लॉक डाउन का एक महीना पूरा हो गया है। हम ट्रांसमिशन को रोकने और डबलिंग रेट को कम करने में कामयाब रहे हैं।


2- विश्व भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,661,504 हो गई है। अब तक 730,727 लोग ठीक हुए है जबकि 185,504 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका में 47,684 की मौत और 849,092 संक्रमित हैं। इटली में 25,085 की मौत और 187,327 संक्रमित है। स्पेन में 22,157 की मौत और 213,024 संक्रमित हैं। फ्रांस में 21,340 की मौत और 159,877 संक्रमित हैं। यूके में 18,100 की मौत और 1,33,495 संक्रमित हैं।


3- पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। हर साल इस दिन को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ध्यान में रखते हुए, पीएम विभिन्न प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी एकीकृत ई-ग्रामस्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। एकीकृत पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो ग्राम पंचायतों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को तैयार करने और कार्यान्वित करने के लिए एकल इंटरफ़ेस प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्‍वामित्‍व योजना का भी शुभारंभ करेंगे।


4- भारत का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल सीआरपीएफ कोरोना वायरस के मद्देनजर आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रशिक्षु अधिकारियों के नए बैच के लिए पासिंग-आउट समारोह का आयोजन करेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन युवा अधिकारियों को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ए पी माहेश्वरी दिल्ली के लोधी रोड में बल के मुख्यालय से उनसे बातचीत करेंगे।


5- कोरोना वायरस के चलते इस बार देश के मुसलमान अलग तरह के रजमान के गवाह बनने जा रहे हैं। आज देखा जाएगा रमज़ान का चांद। आज हुआ चांद तो आज से तराबी होगी शुरू और 25 अप्रैल को होगा पहला रोज़ा। इस पवित्र महीने में मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा (उपवास) रखते हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मस्जिदें बंद हैं, इफ्तार पार्टी आयोजित करने पर रोक है। साथ ही सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियम के चलते सहरी के दौरान सड़कों पर रौनक भी नहीं दिखेगी।


6- लखनऊ- यूपी में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 1510 पुष्ट मामले सामने आ चुके है,प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 61 नए मामले मिले है,1510 कोरोना पॉजिटिव में 206 मरीज डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो चुकी है।


7- प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 1510 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61 नए मामले मिले हैं। 1510 कोरोना पॉजिटिव में 206 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो चुकी है,1280 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। अलग -अलग जिलों की बात करें तो आगरा में सर्वाधिक 336 कोरोना पॉजिटिव उसके बाद लखनऊ में 174, नोएडा में 103, सहारनपुर में 98, कानपुर में 96, मुरादाबाद में 97 कोरोना पॉजिटिव


8- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम -11 के साथ लॉक डाउन की समीक्षा कर सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए कि उत्तर प्रदेश के जिन जिले में कोरोना पॉजिटिव के 20 से ज्यादा मामले हैं उन जिलों के लिए स्पेशल ऑफिसर की नियुक्ति की जाए। साथ ही कोरेंटिंन सेंटर में भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया जाए। सीएम ने कहा कि सीनियर IAS और मेडीकल ऑफिसर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। IAS अधिकारी जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएगा।


9- सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में उत्तर प्रदेश हर दिन नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। बुधवार को यूपी ने कोरोना टेस्टिंग में भी नई इबारत लिखी है। एक दिन में 3 हजार से अधिक कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग करने वाला यूपी देश में तीसरा राज्य बन गया है, ये जानकारी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी


10- निज़ामुद्दीन मरकज़ को कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील करने के आरोपी मौलाना साद की तलाश में गुरुवार को दिल्ली पुलिस पहुंची उत्तर प्रदेश। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला कस्बे में पहुंची। कांधला में ही मौलाना साद का फार्म हाउस है, ठिकाना है। दरअसल, मौलाना साद मूल रूप से कांधला का ही रहने वाला है। निजामुदीन मरकज़ मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही मौलाना साद फरार है। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कांधला के फार्म हाउस पर दबिश दी। हालांकि, मौलाना साद तो यहां नहीं मिला। लेकिन, दिल्ली पुलिस की टीम फार्म हाउस के अंदर की वीडियोग्राफी कर ले गयी।