1- भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1916 हो गई है। 38 लोगों की मौत हुई है जबकि 132 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 24 घंटे में 386 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। तब्लीगी जमात के कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने बुधवार को राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में राज्य सरकारों को तबलीगी जमात आयोजनों मे शरीक हुए लोगों की युद्ध स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए कहा। साथ ही वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 325, केरल में 265, तमिलनाडु में 234, दिल्ली में 123, यूपी में 116, राजस्थान में 108, कर्नाटक में 105 मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख पार कर गई है।
2- देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और जब से निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आया है उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर निजामुद्दीन मरकज का प्रमुख मौलाना साद कहां गायब है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी नहीं है। पुलिस सूत्रों की माने तो 28 मार्च के बाद से निजामुद्दीन इलाके में मौलाना साद को नहीं देखा गया है। उसके दो घर है एक निजामुद्दीन में मरकज के पास और दूसरा दिल्ली के जाकिर नगर में, लेकिन मौलाना साद कहां पर है, ये कोई नहीं जानता। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता है। ये भी एक वजह है कि उसका पता नहीं चल पा रहा है। क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
3- कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार करने के लिए आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संकट से मामलों में समन्वय स्थापित करने के मकसद से ''केंद्रीय नियंत्रण कक्ष'' बनाया है। यह नियंत्रण कक्ष वेणुगोपाल की निगरानी में काम करेगा। कांग्रेस सांसद राजीव सातव, दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चतरथ को इस नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटियां कोरोना वायरस, चिकित्सा तैयारियों और पार्टी और विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए जा रहे राहत कार्यों को लेकर नियमित तौर पर इस नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगी।
4- दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़े फैसले लिए हैं, इसके तहत आप टूरिस्ट वीजा पर विदेशी धार्मिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे। भारत में इस समय लगभग 2000 विदेशी बताए गए हैं, जो टूरिस्ट वीजा पर आए हुए हैं और इसमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश के हैं। मंत्रालय की जांच में यह भी सामने आया है कि जो लोग निजामुद्दीन स्थित जमात में मौजूद थे इन लोगों ने मार्च के पहले सप्ताह में मलेशिया की एक जमात में भाग लिया था, जहां से वायरस फैलने की आशंका है। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज स्थित तबलीगी जमात से लगभग 2300 से ज्यादा लोग बाहर आए हैं अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में इनकी धरपकड़ चल रही है यह लोग अलग अलग स्थानों पर या तो छुपे हुए हैं या जानबूझकर सामने नहीं आ रहे हैं। जमात की इस गतिविधि को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनेक कड़े फैसले लेने का निर्णय किया है।
5- आज रामनवमी है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था, हर साल इस तिथि को राम नवमी या राम जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। आज के दिन देवी मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धीदात्री के पूजन के साथ नवरात्रि का समापन होगा।
6- दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में 1 मार्च के बाद से यूपी के 569 लोग शामिल हुए थे और अब इन सभी लोगों को खोज खोज कर होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। साथ ही कई शहरों में अभी भी पुलिस बाकी जमातियों की तलाश में अभियान चलाकर तलाश कर रही है, इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में 218 विदेशी नागरिक भी इस दौरान होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। साथ ही उनके पासपोर्ट को भी सरकार ने जब्त कर लिया है। इनमें बहुत से विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे लेकिन वह मिशनरी गतिविधियों में शामिल हुए और वीजा नियमों का साफ तौर पर उल्लंघन किया। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह ने दी।अभी तक मिली जानकारी के हिसाब के यूपी के अलग-अलग जिलों में जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें हाथरस-9,कन्नौज-11,सहारनपुर-7, कानपुर-22 ,रायबरेली-1, बिजनौर-8, मेरठ-10,बागपत-114,बस्ती- 18 ,फिरोजाबाद-7,लखनऊ-23,गाजियाबाद-14,आगरा-104 ,मथुरा-51,बहराइच-19,आजमगढ़-8 ,गाजीपुर-11,गोंडा-50,शहांजहापुर-5,श्रावस्ती-24,हरदोई-12,संतकबीरनगर- 15, रामपुर-5 लोग शामिल है।
7- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 117 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस मिलें है, कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 48 मामले नोएडा में हैं, मेरठ में 20, आगरा में 12 कोरोना पॉजिटिव,117 में से 17 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 3142 सैंपल भेजे गए जिनमे 2953 नेगेटिव, 117 पॉजिटिव आई है, नोएडा में 48, मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाज़ियाबाद में 8, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, बस्ती, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस,कोरोना की वजह से यूपी में दो की मौत हुई है, बस्ती और मेरठ में कोरोना से 1-1 मौत का मामला सामने आया है।
8- कोरोना पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। ये दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री कोरोना वायरस पर सभी मुख्यमंत्रियों से सीधी बातचीत करेंगे। इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू करने के बाद पीएम मोदी ने हर राज्य के सीएम से चर्चा की थी और कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मामले पर देश को अबतक दो बार संबोधित कर चुके हैं। जिसमें एक बार कोरोना वायरस के चलते एक दिन का जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जबकि दूसरी बार उन्होंने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।
9- प्रदेश में लॉक डाउन को तोड़ने वालों पर प्रशासन का एक्शन जारी, प्रदेश में 6594 fir दर्ज की गई हैं। 20 हज़ार से ज्यादा लोग पाबन्द किये गए हैं। 58 fir, 94 लोगों पर कालाबाजारी के लिए हुए हैं, 5261 चेक पोस्ट पर 8 लाख 16 हज़ार गाड़ियां चेक हुई हैं। 3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है।
10- दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में गए जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में उत्तराखंड से भी कई लोग शामिल हुए थे। इस संबंध में डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि तब्लीगी मरकज में राज्य के 26 लोग गये जो सभी दिल्ली में हैं। पुलिस ने सत्यापन के बाद इसकी पुष्टि की है, इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से एक जनवरी के बाद जितने भी लोग राज्य के तब्लीगी जमात में शामिल हुए उन सभी को सत्यापन के बाद चिन्हित किया गया है, जिसमें 713 लोग सामने आए हैं। इसके साथ ही जो लोग पिछले 28 दिनों में राज्य में आए हैं, उन सभी को कॉरेंटाईन किया गया है। जिसमें 173 लोगों को कॉरेंटाईन किया गया है, इस दौरान अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से दो थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस दौरान अशोक कुमार ने बताया कि जो भी बिना जानकारी दिये राज्य में प्रवेश करेंगे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उत्तराखंड से 596 लोग दिल्ली समेत कई राज्यों में गए और 196 लोग वापस नहीं आये हैं।