पीलीभीत, एबीपी गंगा। पीलीभीत में अब तक दो कोरोना वायरस मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लगातार कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। बीते 25 फरवरी को सऊदी अरब से उमरा कर लौटे 37 लोगों के सैंपल भेजने के बाद अब तक दो लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कोरोना पीड़िता के घर के ही चार लोगों के सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजे गए थे, जिसमें आज कोरोना से पीड़िता महिला के छोटे बेटे को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं दो संदिग्ध लोगों को पूरनपुर तहसील से आइलोलेट कर अस्पताल में रखा गया है, जिसके सैंपल लेकर केजीएमयू भेजा गया है।
अब तक दो लोगों को कोराना पॉजिटिव होने के बाद जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर करीब 25 गांव को सेनेटाइज करवाया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहकर खुद भी सेनेटाइजेशन का काम देख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में स्क्रीनिंग कर रही है। वहीं कोरोना से संक्रमित दोनों मरीजों को आइसोलेट कर उसके परिवार को क्यूरंनटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशल टीम को तैयार कर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित गांव में निगरानी की जा रही है ।
पूरा देश लॉकडाउन होने के बाद पीलीभीत में सभी बाजार को बंद करवाकर अब पुलिस प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपनाया लिया है। बाजार में खोया, खाने के सामान को दुकानदार ज्यादा दामों पर बेच रहे थे। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन व पुलिस ने दुकानों को बंद करवा कर भीड़ को खदेड़ दिया ।
पीलीभीत में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर अब जिला प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अब जिला प्रशासन बल प्रयोग कर सावधानी बरतने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कहता दिख रहा है, जिसके चलते आज करीब एक दर्जन से अधिक लोगों पर अलग-अलग थानों में बेवजह घूमने वाली भीड़ पर 188 के तहत कार्रवाई भी की गई है ।