प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। देश में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए संगम नगरी प्रयागराज के ज़्यादातर लोग जहां लाकडाउन के आदेश पर पूरी तरह अमल कर रहे हैं, वहीं आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाकी लोगों को अनूठी सीख भी दे रहे हैं।


प्रयागराज में दवा और किराना के कई कारोबारियों ने अपनी दुकानों के बाहर डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी का सर्किल बना दिया है। ग्राहकों को इन्हीं सर्किल यानी गोले में खड़े होने की हिदायत दी गई है, ताकि वह एक दूसरे से दूरी पर रहें और खुद को संक्रमित होने से बचा सकें। यहां के कारोबारियों की यह अनूठी पहल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।



प्रयागराज के कटरा इलाके के रहने वाले आशीष केसरवानी ने घर के बाहरी हिस्से में मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। आसपास घनी आबादी है और दवा की दुकानें कम खुली हुई हैं, लिहाजा उनके यहां हर वक्त ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है।


दवा के लिए भीड़ लगाने वाले लोग कहीं खुद एक दूसरे से संक्रमित न हो जाएं, इसके लिए उन्होंने दुकान के काउंटर से लेकर बाहर सड़क तक चूने से पंद्रह गोले बना दिए हैं। इन गोलों की दूरी डेढ़ से दो मीटर पर है। सभी को इन गोलों में ही रहने की हिदायत दी जाती है। लोग एक से दूसरे सर्कल में कदम आगे बढ़ाते हुए काउंटर तक पहुंचकर दवा ले रहे हैं। यहां ज़्यादातर लोग मास्क भी लगाए रहते हैं।



ग्राहक भी इस पहल से खुश रहते हैं और इस पर अमल भी करते हैं। आशीष को देखकर कई दूसरे कारोबारियों ने भी इस तरह की अनूठी पहल पर काम करना शुरू कर दिया ही। कटरा इलाके के पार्षद आनंद अग्रवाल का कहना है कि यह सराहनीय कदम है और इस तरह से काम करने के लिए अब इलाके के सभी दुकानदारों को कहा जाएगा। प्रशासन भी कारोबारियों के इस कदम की तारीफ है।