कोरोना वायरसः यूपी के सीएम योगी ने दिए संक्रमण की चेन तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की है. उन्होंने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
![कोरोना वायरसः यूपी के सीएम योगी ने दिए संक्रमण की चेन तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश Coronavirus: UP CM Yogi Adityanath gave instructions to continue all efforts to break the chain of infection कोरोना वायरसः यूपी के सीएम योगी ने दिए संक्रमण की चेन तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28011809/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोडने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मेडिकल जांच के कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखे जाएं.
इस कार्य में जांच के साथ-साथ निगरानी, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाना तथा घर-घर सर्वे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके मददेनजर इन कार्यों को भी पूरी तेजी से संचालित किया जाए. मुख्यमंत्री ने राज्य में अब तक कोविड-19 की 50 लाख 80 हजार से अधिक जांच किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिये.
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी. योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए.
बता दें की अबतक देशभर में 32,34,475 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 24,67,758 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना से 7,07,267 लोग संक्रमित हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 59,449 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी देखेंः दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.43 करोड़ पहुंची, पिछले 24 घंटों में 6308 लोग मरे
सीमा विवाद का समाधान सभी समझौतों का सम्मान करते हुए ही निकाला जाना चाहिए- एस जयशंकर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)