लखनऊ, एबीपी गंगा। सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के कोरोना पॉजिटव (Coronavirus) निकलने की खबर ने पूरे देश में हड़कंप खड़ा कर दिया है। वहीं, यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों और खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सूबे के सभी शॉपिंग मॉल्स को भी बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तीन बड़े शहरों- राजधानी लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सैनेटाइज करने का भी निर्देश जारी किया है।


लखनऊ, नोएडा और कानपुर को किया जाएगा सैनिटाइज


सीएम ने योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ, नोएडा और कानपुर शहर को सैनिटाइज किए जाने एवं नगर विकास विभाग द्वारा शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


कोरोना को लेकर योगी का ट्वीट


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार तमाम कोशिशों में जुटी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के प्रबन्धों के क्रियान्वयन में जन सहयोग की भी बहुत बड़ी भूमिका है।


योगी की धर्माचार्यों और धर्मगुरुओं से अपील


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देश के धर्माचार्यों और धर्मगरुओं से भी कोरोना से जंग में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए धर्माचार्यों एवं धर्मगुरुओं से समाज में जागरूकता फैलाने व सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक गतिविधियों/कार्यक्रमों को 02 अप्रैल तक स्थगित करने की अपील करता हूं।'


दो अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टी: योगी


सीएम योगी ने एक बार फिर सूचित किया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों तथा कॉलेजों के प्रिंसिपल, प्रबंधन को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दो अप्रैल तक शिक्षक एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी स्कूल नहीं आएंगे।


हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग: योगी


सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में स्थित सभी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों सहित राज्य की सीमा पर सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के, मॉल्स को बन्द करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या, 10 तक सीमित रखने का प्रयास हो। इसके साथ ही, सीएम ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं कि खरीदारी के दौरान लाइनें न लगें। कोरोना से बचाव के लिए ग्लव्स व मास्क का इस्तेमाल किया जाए। पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक पेट्रोलिंग करने व 5 से 7 लोग से अधिक कहीं इकट्ठा न हों यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


जमाखोरी और कालाबाजारी न होने पाए: योगी


सीएम योगी ने ये भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल की सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी/कालाबाजारी न होने पाए और ऐसा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।


सीएम योगी ने ये भी कहा कि निजी क्षेत्र के संस्थानों और नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक संभव हो, कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए।


यूपी के अस्पतालों में मिलेगी सिर्फ आकस्मिक सेवा: योगी


सीएम ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएं। वहीं, गैर जरूरी ओपीडी व जांचें 31 मार्च तक स्थगित रखी जाएंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न हो। सीएम ने बताया कि प्रदेश में तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला और जनता दर्शन का आयोजन दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें:


यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर वसुंधरा राजे तक, ये बड़े नेता हुए थे Kanika Kapoor की पार्टी में शामिल;सभी आइसोलेशन में

कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर Kanika Kapoor पर लगे लापरवाही के आरोप, एयरपोर्ट पर नहीं कराई थी जांच