लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की मौत हो गई है. इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,076 हो गयी है. राहत की बात ये है कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर पिछले 45 दिनों से लगातार घट रही है.


1788 नए मामले सामने आए
सरकारी प्रवक्‍ता ने सोमवार को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1788 मामले सामने आए है. जबकि, कुल संक्रमितों की संख्‍या 4,85,609 हो गई है. प्रवक्‍ता के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2040 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया और अब तक कुल 4,55,498 संक्रमितों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. इस समय राज्‍य में उपचार करा रहे संक्रमितों की संख्‍या 23,035 है.


लखनऊ में तीन मरीजों की हुई मौत
प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य में 24 घंटे में हुई 25 मौतों में सर्वाधिक तीन-तीन मौतें लखनऊ और मेरठ में हुई हैं जबकि दो मौतें प्रयागराज और वाराणसी में हुई हैं. स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में संक्रमण के 220, गौतम बुद्ध नगर में 158, मेरठ में 146 और गाजियाबाद में 142 नए मामले सामने आए हैं.



यह भी पढ़ें:



यूपी: विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव का एलान, 1 दिसंबर को वोटिंग, 3 को आएंगे नतीजे


FIR दर्ज होने पर यूपी सरकार पर भड़के मुनव्वर राणा, कहा-'मुझे विकास दुबे का खजांची भी बताया जा सकता है'