लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 21 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7025 हो गई है. जबकि, पिछले 24 घंटे में 1822 संक्रमण के नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4.81 लाख से अधिक हो गई है.
1,822 नए मामले सामने आए
शनिवार को अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने मीडिया को बताया कि, ''पिछले 24 घंटों में राज्य से 1,822 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 2,426 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.'' उन्होंने बताया कि ''राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,768 है, जबकि अब तक कुल 4,51,070 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.'' उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,81,863 है.
मेरठ में तीन मरीजों की हुई मौत
सहगल ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 1.45 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से मेरठ में तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि वाराणसी, सीतापुर में दो-दो मरीजों की जान गई. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 274, गौतमबुद्ध नगर में 205 और मेरठ में 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: