उत्तराखंड, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में अब कोरोना तेज़ी के साथ बढ़ रहा है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है. जिसमें से आठ हज़ार के क़रीब एक्टिव मरीज हैं. वहीं कोरोना से अभी तक 341 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक क़रीब 5 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें से लगभग 25 हज़ार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं प्रतिदिन 10 हज़ार के करीब जांच प्रदेश में की जा रही हैं. जिसमें से 1 हज़ार के लगभग जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं यानि की 10 लोगों में से एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में है. हरिद्धार ज़िले में इंडस्ट्री एरिया होने से कोरोना तेज़ी के साथ बढ़ रहा है. हरिद्धार ज़िले में सबसे अधिक कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गये हैं. हरिद्धार में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 352 है. प्रशासन की मानें तो कोरोना जांच को बढ़ाया गया है. ऐसी जगहों पर खास एहतियात बरतने की ओर काम किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.


उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति 
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज़्यादा 5535 मामले हरिद्धार ज़िले में हैं. इसके बाद दूसरे नम्बर पर देहरादून ज़िले में 5376 मामले हैं. वहीं, तीसरे नम्बर पर सबसे उधम सिंह नगर ज़िले में 4453 लोग कोरोना संक्रमित हैं. बात करें सबसे कम मामलों की तो बागश्वर में सिर्फ 310 लोग ही कोरोना संक्रमित हैं.


कंटेनमेंट जोन की स्थिति
वहीं, उत्तराखंड में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में साढ़े चार सौ कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गये हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा हरिद्धार, उधमसिंह नगर और फिर देहरादून में हैं.


किस ज़िले में कितने कंटेनमेंट ज़ोन
हरिद्धार में सबसे ज़्यादा 352 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. वहीं, उधमसिंह नगर में 34 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. देहरादून में 20 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. उत्तरकाशी और बागेश्वर में एक-एक कंटेनमेंट ज़ोन है. टिहरी में 9 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. वहीं, नैनीताल में 26 और रुद्रप्रयाग में 4 कंटेनमेंट जोन हैं.


प्रशासन का दावा- पूरी तरह तैयार
कोरोना के बढ़ते मामलो पर प्रशासन का दावा है की वो पूरी तरह से तैयार है. राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों के कारण अब कोविड सेंटर के बेड फुल होते जा रहे हैं. जिसके चलते राज्य सरकार ने नियम-शर्तों के अनुसार होम आइसोलेशन की सुविधा दी है. इसके अलावा अब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का इलाज भी हो सकेगा.


सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक़ प्राइवेट अस्पताल में भी कोरोना मरीज़ों के लिए बेड आरक्षित किया गये हैं और उनके रेट भी फिक्स कर दिए गए हैं. देहरादून का दून अस्पताल, डोईवाला में हिमालयन अस्पताल, ऋषिकेश में एम्स अस्पताल और विकास नगर में लेमन अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में होम आइसोलेशन के मरीज रहेंगे. इसके अलावा जो कोरोना के गंभीर मरीज हैं, वह सभी कोविड सेंटर में रखे जाएंगे.


उत्तराखंड का जिलेवार हाल
अभी प्रदेश के अल्मोड़ा ज़िले में कोरोना के 741, बागेश्वर ज़िले में 310, चमोली ज़िले में 416, चम्पावत ज़िले में 398, देहरादून ज़िले में 5376, हरिद्धार ज़िले में 5535, नैनीताल ज़िले में 3287, पौड़ी ज़िले में 776, पिथौरागढ़ ज़िले में 437, रूद्रप्रयाग ज़िले में 341, टिहरी ज़िले में 1455, उधमसिंह नगर में 4453 और उत्तरकाशी में कोरोना के 1104 मामले हैं.


ये भी पढ़ेंः


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी AAP


उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, पुलिस प्रशासन ऐसे निपटने में जुटा