Coronavirus 16 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद नोएडा की सीजफायर कंपनी सील, FIR दर्ज
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सरकार कड़ाई से निपट रही है। नोएडा में सीजफायर कंपनी को सील कर दिया गया है। यहां 16 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये थे
नोएडा, एएनआई। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सरकार अब सख्त कदम उठा रही है। नोएडा स्थित सीजफायर कंपनी को सील कर दिया गया है। यह कंपनी सेक्टर 135 में स्थित है। कंपनी से जुड़े 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ विभाग ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मार्च में कंपनी ने विदेश से एक ऑडिटर को बुलाया था। यूपी में अबतक 96 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य में सबसे ज्यादा 38 मामले नोएडा में सामने आये हैं।
Noida district admn has sealed Ceasefire Company, in Sector 135, after 16 people associated with it were found #Coronavirus positive. Dept of Health has registered an FIR against against the admn of the company. The admn had called an auditor from abroad, in March, for auditing.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 31, 2020
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नोएडा में समीक्षा बैठक में इस मामले पर लापरवाही बरतने को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगायी था। इस बैठक के बाद शासन ने डीएम का तबादला कर दिया था। तैयारियों से असंतुष्ट सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि दो महीने पहले से ही अधिकारियों को आगाह किया गया था। इसके बावजूद काम करने के बजाय अधिकारों के लड़ाई में फंसे रहे और नोएडा का माहौल खराब कर दिया। सीएम योगी ने ने बैठक के दौरान डीएम बीएन सिंह से यहां तक कह दिया कि बकवास बंद करो।
उन्होंने डीएम और कमिश्नर की जमकर क्लास लगाई। सीएम योगी ने कहा कि दोनों ने अधिकारों की लड़ाई के चक्कर में पूरे जिले के लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। समय रहते सख्त कदम उठाए गए होते तो यह स्थिति नहीं आती। इसी के बाद से ही माना जा रहा था कि डीएम बीएन सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और देर शाम शासन ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिये।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,263 हो गई है। इनमें से 102 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं मरनेवालों की संख्या 32 हो गई है। सोमवार को 217 मामले सामने आए हैं।