Coronavirus in Delhi दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया
दिल्ली में कोरोना वायरस से जुड़ी एक खबर ने सबके मन में भय पैदा कर दिया है। यहां एक नामी कंपनी के पिज्जा डिविलरी ब्वॉय को कोरोना संक्रमण हो गया है। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं
![Coronavirus in Delhi दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया Coronavirus updates Pizza delivery boy get corona positive in Delhi Coronavirus in Delhi दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/09222401/corona-hospital-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एएनआई। कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा बेहद गंभीर मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है। यहां एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा इसके संपर्क में आये 17 अन्य डिलिवरी ब्वॉय को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि 72 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है।
A pizza boy has been detected with #COVID19 here. 17 other delivery boys linked with him have been placed under institutional quarantine and 72 people have been placed under home quarantine: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/X7fbrA4hws pic.twitter.com/5c9aCftNXV
— ANI (@ANI) April 16, 2020
दक्षिण दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है, जहां पर इस डिलिवरी ब्वॉय ने पिज्जा दिया था। इसके अलावा, पूछताछ के आधार यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह डिलिवरी ब्वॉय अन्य कितने लोगों के संपर्क आया, ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उचित कदम उठाए जा सके।
दक्षिण दिल्ली जिले के डीएम बीएम मिश्रा ने बुधवार को ही जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस की चपेट में आया डिलिवरी ब्वॉय नामी पिज्जा कंपनी की चेन से जुड़ा हुआ है। उसका टेस्ट मंगलवार को करवाया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव आया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)