नई दिल्ली, एएनआई। कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा बेहद गंभीर मामला देश की राजधानी दिल्ली में सामने आया है। यहां एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा इसके संपर्क में आये 17 अन्य डिलिवरी ब्वॉय को क्वारंटीन किया गया है। दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुये बताया कि 72 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है।




दक्षिण दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है, जहां पर इस डिलिवरी ब्वॉय ने पिज्जा दिया था। इसके अलावा, पूछताछ के आधार यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह डिलिवरी ब्वॉय अन्य कितने लोगों के संपर्क आया, ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उचित कदम उठाए जा सके।


दक्षिण दिल्ली जिले के डीएम बीएम मिश्रा ने बुधवार को ही जानकारी दे दी थी कि कोरोना वायरस की चपेट में आया डिलिवरी ब्वॉय नामी पिज्जा कंपनी की चेन से जुड़ा हुआ है। उसका टेस्ट मंगलवार को करवाया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव आया है।