1- देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17656 हो गई है और 559 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव मरीज 14,255 हैं, 2841 ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और कुल 36 मौत दर्ज की गई हैं। स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है, 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है। गृह मंत्रालय के मुताबिक - कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।
2- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 11 बजे सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों साथ करेंगे कोरोना महामारी को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद करेंगे।
3- दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,4,21,018 पहुंच गई है। 1,65,890 लोगों की मौत हुई है। वेबसइट वल्डोमीटर के मुताबिक खबर लिखे जाने तक अमेरिका में 764,265, स्पेन में 200,210, इटली में 178,972, फ्रांस में 152,894 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 40,565, स्पेन में 20,852, इटली में 23,660, फ्रांस में 19,718, चीन में 4,632 लोगों की मौत हुई है।
4- पिछले हफ्ते सरकार ने कहा था कि उसकी प्राथमिकता लोगों को भोजन और आवास देने की है। इसे किया जा रहा है। कोर्ट ने पूछा था कि क्या उन्हें आमदनी देने पर विचार हो रहा है? सरकार को आज जवाब देना है।
5- लॉकडाउन के दौरान मीडिया संस्थानों की तरफ से पत्रकारों और दूसरे स्टाफ को नौकरी से हटाने, जबरन इस्तीफा लेने, बगैर वेतन छुट्टी पर भेजने, तनख्वाह में कटौती जैसी बातों के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। नेशनल एलायंस ऑफ जर्नलिस्ट और 2 अन्य पत्रकार संगठनों ने कोर्ट से हर तरह के मीडिया संस्थान में लिए गए ऐसे सभी फैसलों को अप्रभावी घोषित करने की मांग की है।
6- जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट बहाल करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट इस मसले पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी कर चुका है। याचिका में कहा गया है कि लॉक डाउन के दौरान सूचनाओं के लेन-देन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी ज़रूरी है। बच्चे भी स्कूल की पढ़ाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से कर सकेंगे।
7- तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने एक बार फिर ऑडियो संदेश जारी किया है। ऑडियो संदेश में मौलाना साद ने महामारी से निबटने के मद्देनजर तब्लीग से जुड़े लोगों को सरकार का सहयोग करने की अपील की है। मौलाना साद ने कहा कि बीमारी का इलाज जरूरी है। जरुतमन्दों की मदद करें, भाईचारे से रहें। ऑडियो संदेश में रमज़ान से जुड़ी बातों का किया ज़िक्र किया है। ऑडियो संदेश में मुसलमानो को रमज़ान के दौरान घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है। तराबीह(रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की है। इसके इळावा सभी लोगो से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
8- दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में फिलहाल तपती गर्मी से राहत है। पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से अगले 4-5 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। असम, मेघालय में 21 को बारिश का अनुमान है। राजधानी दिल्ली व एनसीआर के इलाके, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है।
9- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 1184 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यूपी के कुल 1184 कोरोना पॉजिटिव में 814 तबलीगी जमात या उनके संपर्क के लोग है, कुल 1100 में 1026 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 140 संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज और 18 की मौत हो चुकी है, अब प्रदेश के 75 जिलों में 52 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84 नए केस मिलें हैं। जिलों की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 241 मामले आगरा में सामने आए हैं।
10- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पौड़ी में अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत अपने परिवार को एक पत्र भी लिखकर अपील की है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से जंग के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताने के साथ ही मां से भावुक अपील की। उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए पिता जी के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों। मां को सम्बोधित पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिता को श्रद्धांजलि।