लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के  हॉटस्पॉट को  पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। ये आदेश रात 12 बजे से लागू होगा। यूपी के ये 15 जिले कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट कहे जा रहे हैं। इन सभी जिलों में 15 अप्रैल तक किसी भी तरह की आवाजारी नहीं होगी यानी 100 फीसदी लॉकडाउन। इन जिलों में सरकार द्वारा जरूरी सामन की होम डिलिवरी की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को बाहर जाकर सामान खरीदने की इजाजत नहीं होगी।


यूपी के ये 15 जिले पूरी तरह से सील


राज्य सरकार ने जिन 15 जिलों के  हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील किया है, उनके यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बस्ती, बरेली, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर हैं। इन सभी जिलों को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।



किसी को किसी भी स्थिति में बाहर निकलने की इजाजत नहीं


राज्य सरकार का कहना है कि इन सभी जिले कोरोना के हास्टस्पॉट हैं, जिसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस फैसले के बाद लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को कोई छूट नहीं मिलेगी। इस दौरान न तो कोई दुकानें खुलेंगी और न ही किसी को किसी भी वजह से सड़क पर निकलने की इजाजत दी जाएगी।सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी की जाएगी। हालांकि, इस दौरान केवल कर्फ्यू पास वाले लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी। 15 अप्रैल तक स्थिति की समीक्षा की जाएगी, इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।


लखनऊ और नोएडा के कुछ इलाके पहले से सील


इस फैसले के बारे में बताते हुए अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूरे जिले में जिन जगहों पर पॉज़िटिव केसे आए हैं, वहां संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है और उसे पूरी तरह से सील किया जाएगा। ऐसे लखनऊ और नोएडा के कुछ इलाकों में पहले ही किया जा चुका है। सीधे कहा जा रहा है कि इस सील का मतलब है कि  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी कर्फ्यू पास जारी नहीं किया जाएगा। इन जरूरी सेवाओं के आलावा किसी को भी अपने घर से निकलने की इजाजत नहीं है। इन जिलों की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां तक की मीडियाकर्मियों की एंट्री भी बैन करने का विचार हो रहा है। विशेष परिस्थिति में ही केवल इजाजत दी जाएगी।


हॉटस्पॉट को सैनेटाइज किया जाएगा


अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन 15 जिलों के कौन-कौन सी जगहें कोरोना का हॉटस्पॉट हैं। उन्होंने बताया कि इन 15 जिलों में सील इलाके पूरी तरह सील होंगे। हॉटस्पॉट को छोड़कर बाकी जिलों में लॉक डाउन का पूर्ववत पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि इन हॉटस्पॉट से संक्रमण फैलने की लगातर आशंका बनी हुई थी। लिहाज इन इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन कराया गया है। इन इलाकों में sensitization किया जाएगा।


15 जिलों के हॉटस्पॉट


मेरठ-7
आगरा- 22
गाजियाबाद- 13
नोएडा- 12
कानपुर-12
वाराणसी- 4
शामली-3
मेरठ- 7
बरेली-1
बुलंद-3
बस्ती-3 दो थाने में
फिरोजोबाद- 1
सहारपुर-4
महाराज-4
सीतापुर1
लखनऊ- 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट



यूपी के DGP एचसी अवस्थी ने बताया


बैंक की सुविधा घर तक मिलेगी
एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले भी नहीं जा सकेंगे
मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं
इलाके के बैंक भी 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे


15 जिलों में कितने केस


आगरा- 64 केस, शामली-17 , मेरठ-35, बरेली-6, कानपुर-8, वाराणसी-9, लखनऊ, बस्ती- 8, गाजियाबाद-23, गौतमबुद्धनगर-58, महाराजगंज-6, सीतापुर-8, बुलंदशहर-8, फिरोजाबाद-7



यह भी पढ़ें: