UP Covid-19 Update: चीन समेत दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप बढ़ने के संकेत मिलने लगे है जिसके बाद भारत सरकार अलर्ट है. इसी के तहत कोरोना सैंपल (Corona Sample)  की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequence) को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. वहीं अब अलग-अलग राज्यों ने भी कोविड से जुड़े गाइडलाइन जारी करना शुरू कर दिया है. यूपी सरकार ने भी संक्रमण से बचने को लेकर नए नियम जारी किए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर बैठक करेंगे जिसमें इंतजाम को लेकर चर्चा होगी.


कोविड प्रभावित देशों से आने वालों के लिए क्या होगी गाइडलाइन


- सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए.


- एयरपोर्ट पर आने वाले ऐसे यात्रियों को चिह्नित किया जाए जिनमें सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण पाए जाएंगे.


- जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनको होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.


- स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि विदेश से वापस आने वाले लोगों की सूची बनाई जाए.


- विदेश से आने वाले लोगों के लिए यह सलाह दी गई है कि वापसी में 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लिया जाए.


- यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जाए. 


- स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि कोविड संक्रमण से प्रभावितों की पहचान होने पर भर्ती की व्यवस्था की जाए.


- ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे और पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था करने  को कहा गया है.


- इसके अलावा कोविड से एहतियात बरतने के लिए मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स को भी पर्याप्त मात्रा में जुटाने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी, सीएम योगी कल करेंगे बैठक