नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से वजह से देश में लागू 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद रेल यात्राओं के दौरान संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी कायम रखने के मापदंडों को लेकर रेलवे सतर्क है और इसको लेकर सारी जरूरी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर लगे प्रतिबंध हटने के बाद रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करने पर विचार कर रहा है, जिसमें संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी से संबंधित सुझावों के बारे में बताया जाएगा।


तो क्या केवल सेहतमंद को ही मिलेगी यात्रा की परमीशन?


कहा जा रहा है कि रेलवे यात्रियों के सामने यात्रा करने से पहले अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी का पालन करने की शर्त रखी जाएगी। इसके साथ ही, यात्रियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के लिए 'आरोग्य सेतु' ऐप का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी गई है। जानकारी के मुताबिक, केवल स्वस्थ यात्रियों को ही यात्रा करने की परमीशन दी जा सकती है।


लॉकाडउन के बाद कब और कैसे होंगी रेल सेवाएं बहाल


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा दोबारा यात्रा शुरू करने की हरी झंडी मिलते ही चरणबद्ध तरीके से रेलवे यात्राओं को शुरू करेगा। अधिकारियों के मुताबिक, रेल सेवाओं बहाल होने को लेकर आने वाले एक हफ्ते में फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे अपने 19 मार्च के फैसले पर भी अमल करेगा, जिसमें ल यात्रियों को टिकटों पर मिलने वाली सभी छूटों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की प्रक्रियाओं को भी निर्धारित करने की आवश्यकता है।


मुंह पर मास्क पहनकर यात्रा करने की अपील


इसके अलावा ये भी अपील की जा रही है कि रेल यात्राओं बहाल होने के बाद सभी यात्रा अपने मुंह पर मास्क पहनकर ही यात्रा करें। सभी से कोरोना वायरस को लेक बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप को इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी गई है।


किस रूट की ट्रेन पहले चलनी शुरू होगी?


अपनी सेवाओं बहाल करने को लेकर रेलवे ने तमाम विकल्पों पर चर्चा की है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ये समय बेहद संवेदनशील है। इस वक्त हमारा राजस्व जुटाने की ओर ध्यान नहीं है। हमारा पूरा ध्यान यात्रियों की सुरक्षा में हैं। हम ये सुनिश्चित करना चाहता हैं कि ये संक्रमण आने न फैले। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद पहले जोन की कौन सी ट्रेनों को शुरू किया जाएगा, इसपर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस पर भी विचार किया जा रहा है कि पहले प्रवासियों के रूट वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए या फिर उन रूटों की ट्रेनों को शुरू किया जाए, जहां हलचल के ज्यादा आसार नहीं हैं। अधिकारियों का ये भी कहना है कि रेलवे इसपर भी नजर रखें हुआ है कि लॉकडाउन किस तरीके से खुलता है। अगर लॉकडाउन केवल चयनित क्षेत्रों के लिए खुलता है, तो ट्रेनों का परिचालन भी पहले वहीं शुरू किया जाएगा।


यह भी पढ़ें:


Lockdown खत्म होते ही क्या ट्रेनों में सीटों को लेकर होगी मारामारी, कई ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल;इनमें लंबी-चौड़ी Wait List

Lockdown: रिजर्वेशन को लेकर Railway ने दिया बड़ा बयान, इस तारीख के बाद करा सकेंगे टिकट बुक