कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली में पहली मौत हो गई है। जनकपुरी में रहने वाली 68 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। संक्रमित महिला का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था। महिला को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी।


कोरोना के संक्रमण से भारत में यह दूसरी मौत है। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय शख्स की मौत हुई थी। स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन ने बताया कि इस बुजुर्ग महिला को उसके बेटे संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण हुआ था। बेटा जापान, जिनेवा और इटली से होकर दिल्ली लौटा था। गनीमत है कि परिवार के दूसरे सदस्यों को कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है।



मृतक महिला का बेटा 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली की यात्रा की थी। 23 मार्च को वह शख्स दिल्ली अपने घर लौटा था। यहां आने के बाद उसे बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत थी। कुछ ही दिन बार उसकी मां को भी यही शिकायत हुई, जिसके बाद 7 मार्च को मां-बेटे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 मार्च को मां-बेटे का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया था। 9 मार्च को महिला की हालत खराब होने पर उसे विशेष केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।



गौरतलब है कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। राज्यों ने इसके तहत स्कूलों, सिनेमा घरों, कॉलेजों को बंद करने एवं आईपीएल सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि की है।