वाशिंगटन, एजेंसी। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के मद्देनजर विश्व बैंक (World Bank) ने  भारत के लिए एक अरब डॉलर के आपातकालीन कोष (Emergency fund) को मंजूरी दे दी है। इस महामारी से देश में अबतक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं,  2,500 से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।


गुरुवार को विश्व बैंक ने कहा कि उसने सहायता परियोजनाओं के पहले चरण के रूप में 1.9 अरब अमरीकी डालर का प्रावधान किया है, जिससे 25 देशों की मदद की जाएगी और त्वरित प्रक्रिया के जरिए 40 देशों में नए अभियान शुरू किए जाएंगे। इस आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा (एक अरब डॉलर) भारत को दिया गया है।


निदेशक मंडल द्वारा कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए विकासशील देशों को पहले चरण की सहायता को मंजूरी देने के बाद विश्व बैंक ने कहा, 'भारत में एक अरब डॉलर के आपातकालीन वित्तपोषण से बेहतर ढंग से जांच, निजी सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी और नई पृथक इकाइयों की स्थापना में मदद मिलेगी।'

दक्षिण एशिया में  किस देश को कितनी मदद दी?


विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के लिए 20 करोड़ डॉलर, अफगानिस्तान के लिए 10 करोड़ डालर, मालदीव के लिए 73 लाख डॉलर और श्रीलंका के लिए 12.86 करोड़ डालर की मंजूरी दी है।


यह भी पढ़ें:


क्या है Post office की 20 रुपये में खाता खोलने वाली स्कीन, क्या हैं इसके फायदे 


Lockdown: घर बैठें पाए बैंकिंग सेवाओं का लाभ, इसके लिए करें SBI की Doorstep Banking Service का इस्तेमाल; जानिए नियम