लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर तब्लीगी जमात पर निशाना साधा है। शर्मा ने ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत हद तक हमने कोरोना पर विजय पा ली थी, लेकिन तब्लीगी जमात के रवैये ने निराशा दी है, एक ओर जहां पूरा देश महामारी से लड़ने में एकजुट है, वहीं कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या में लगभग आधे तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 410 तक पहुंच चुकी है इनमें 221 जमाती हैं।



बता दें कि, कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों तक अपने पांव पसार चुका है। प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आगरा से सामने आए हैं। आगरा में 84 मरीजों में से आधे से ज्यादा 43 जमाती हैं।