Ghaziabad Cricket Association पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने दी सफाई
Ghaziabad में क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) बनने की देरी को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन के दो अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने अपनी सफाई दी है.
गाजियाबाद: गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Ghaziabad Cricket Association) के डायरेक्टर प्रवीण त्यागी (Praveen Tyagi) ने यूपीसीए (UPCA) के एपेक्स काउंसिल मेंबर व गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) पर गुरुवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. प्रवीण त्यागी ने कल प्रेस वार्ता करके राकेश मिश्रा पर जमीन खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और कहा कि, उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के चलते जमीनों का सौदा ऊंचे दामों पर कर कम से कम 25 करोड़ रुपयों का घोटाला किया है.
नहीं मिली एनओसी
हिंडन एयरबेस फोर्स ने भी डूब क्षेत्र में बनाए जा रहे स्टेडियम को एनओसी देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि, पिछले 6 साल से युवा क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस नीतियों के कारण स्टेडियम बनना मुश्किल हो गया है. इस पूरे मामले में पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर भी प्रवीण त्यागी का साथ देते नजर आए. उन्होंने कहा कि, इन 10 सालों मे गाजियाबाद से कोई भी प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर गाजियाबाद से अंतरराष्ट्रीय मंच तक नहीं पहुंच पाया है. अब हम गाजियाबाद के युवा प्रतिभा खिलाड़ियों को एक ऐसा प्लेटफार्म देंगे, जिससे कि गाजियाबाद के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच सके.
राकेश मिश्रा ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
जिसके बाद आज गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. राकेश मिश्रा ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि, प्रवीण त्यागी का क्रिकेट एसोसिएशन से किसी भी प्रकार से लेना देना नहीं है. उन्होंने मुझ पर जो भी आरोप लगाए हैं वह सभी बेबुनियाद हैं. हिंडन एयरफोर्स से 40% एनओसी ले ली गई है, बची हुई एनओसी पर भी लगातार काम चल रहा है, और जल्द ही स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा बिजली विभाग की एक लापरवाही के चलते स्टेडियम का काम रुका हुआ है.
बिजली विभाग की लापरवाही से स्टेडियम में देरी
राकेश मिश्रा ने बताया कि, स्टेडियम की जमीन के ऊपर से बिजली विभाग ने हाईटेंशन तारों की लाइन खींची है. जिसके चलते काम रुका हुआ था. इसकी शिकायत हमने बिजली विभाग को भी लगातार की है. इसके अलावा राकेश मिश्रा ने बताया कि, उनके स्टेडियम के आसपास उन्होंने जमीन खरीदी है. उनके रिश्तेदारों की भी जमीन स्टेडियम के आसपास है, जो कि किसी भी तरह से गैरकानूनी नहीं है. हर एक व्यक्ति कहीं भी इस तरह से जमीन खरीद सकता है. हर एक व्यक्ति स्वतंत्र है. इसके अलावा उन्होंने जो जमीन के खरीद के आरोप लगाए हैं, वह भी पूरी तरह से बेबुनियाद है. हमने किसी भी किसान से जमीन नहीं खरीदी है. किसानों से जमीन जीडीए ने खरीदी है उसके बाद उस जमीन को यूपीसीए को ट्रांसफर किया गया है. राकेश मिश्रा ने कहा कि, वह प्रवीण त्यागी पर मानहानि का मुकदमा भी करेंगे क्योंकि उन्होंने मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.
जल्द बनेगा स्टेडियम
बहरहाल, आरोप और प्रत्यारोप के चलते गाजियाबाद क्रिकेट प्रेमी अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर राकेश मिश्रा का कहना है कि, आने वाले ढाई साल के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि, इन सभी वाद विवाद के चलते क्या अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम समय से बन पाएगा या फिर जिस तरह से 6 साल की देरी स्टेडियम बनने में हुई है, क्या यह देरी लगातार बरकरार रहेगी.
ये भी पढ़ें.