उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पीआरडी जवान का खनन के वाहनों से अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा गोपनीय जांच करने के बाद दो पीआरडी जवान और एक रिटायर्ड आर्मी जवान के खिलाफ भृष्टाचार का मुक़दमा दर्ज किया गया है. 


मामला कोतवाली स्वार क्षेत्र का है जहां डीएम रामपुर के निर्देश पर अवैध खनन और खनन से ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए पीआरडी जवान तैनात किये गए, लेकिन अवैध खनन के वाहनों को रोकने के बजाए पीआरडी के जवान वाहनों से अवैध वसूली कर उन्हें पास कराने में लिप्त पाए गए हैं. 


पीआरडी जवान का अवैध वसूली करते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वीडियो की क्षेत्राधिकारी स्वार से जांच करवाई तो वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद दो पीआरडी जवान और एक आर्मी के रिटायर्ड जवान के खिलाफ भृष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और वसूली के बाद छोड़े गए खनन के दो वाहनों को सीज किया गया. 


वहीं एसपी रामपुर अंकित मित्तल ने बताया 19/20 अगस्त को थाना स्वार क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो बना, जिसकी सूचना प्राप्त हुई. पीआरडी के जवान वहां से गुजरने वाले ट्रकों से पैसों की वसूली करते हैं. इस सूचना पर रात्रि में गुप्त रूप से पुलिस टीम भेजकर जांच कराई गई तो सूचना सही पाई गई, और मौके से दोनों ट्रक जिनसे पैसा लिया गया था उन्हें बरामद कर लिया गया है, उन्हें सीज कर दिया.