Amethi :अमेठी में सरकारी भवनों के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं .अभी कुछ दिन पहले ही  जिले के कई गांवों में सोख्ता गड्ढा बनवाने में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले सामने आए तो एक बार फिर जिले में एएनएम सेंटर बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. अमेठी तहसील के दरखा गांव में करीब 32 लाख रुपये की लागत से बन रहा एएनएम सेंटर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीणों ने एएनएम सेंटर के निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईंटो का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इतना ही नहीं एएनएम सेंटर में सड़क में प्रयोग की जाने वाली बड़ी- बड़ी गिट्टियां लगाई जा रही है.


पैक्स फेड का सहयोगी यूपीएनआरएसएस करा रहा निर्माण


मामला अमेठी तहसील के दरखा गांव का है जहां पैक्स फेड के सहयोगी यूपीएनआरएसएस की ओर से एएनएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. एएनएम सेंटर में शासन ने 32 लाख रुपये की स्वीकृति दी है जिसमें 10 लाख रुपये जारी भी हो चुके हैं. आरोप है कि काम करने वाली संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. नींव में आरसीसी के बजाय सड़क बनाने वाली गिट्टी डाली जा रही है. एएनएम सेंटर में प्रयोग की जाने वाली ईंट थर्ड क्लास की है.


चार की जगह हो रहा एक सरिया का इस्तेमाल 


शनिवार को एएनएम सेंटर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने ईंटो की क्वालिटी को दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि एएनएम सेंटर में सड़क वाली गिट्टी डाली जा रही है और तीन नंबर का ईंटोॆ का प्रयोग किया जा रहा है.अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जहां बीम में चार चार सरिया लगती है वहां एक सरिया लगाई जा रही है.जहां ईंटों की गिट्टी का प्रयोग होना चाहिए वहां सड़क की गिट्टी लगाई जा रही है. ईंटे भी थर्ड क्लास की लगाई जा रही हैं. वही पूरे मामले पर सीएमओ ने कहा विभाग के अभियंता की ओर से पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. एएनएम सेंटर का निर्माण पैक्सफेड की सम्बन्धित संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस संस्था को शासन ने नामित किया था.


ये भी पढ़ें :-UP Budget Session: सीएम योगी ने चुन-चुनकर विरोधियों प​र किया वार, 10 प्वाइंट में समझिए विधानसभा का पूरा भाषण