यूपी पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही खुलने लगी गांवों में हुए विकास की पोल, पढ़ें- हैारान करने वाली खबर
गोंडा में एक शख्स ने डीएम से शिकायत की है कि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी ने ग्राम पंचायत का विकास न कर स्वयं का विकास किया है. लगभग 28 लाख रुपए से अधिक का इन लोगों ने मिलकर घपला किया है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के बाद ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की शिकायत का दौर भी तेज हो गया है. विकास खंड वजीरगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम सेवक और सफाई कर्मी पर गाज गिर सकती है.
जांच टीम का गठन गांव के ही गणेश तिवारी ने जिला अधिकारी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरी वित्तीय अनियमितता में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाईकर्मी ने ग्राम पंचायत का विकास न कर स्वयं का विकास किया है. लगभग 28 लाख रुपए से अधिक का इन लोगों ने मिलकर घपला किया है. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच टीम का गठन कर दिया है.
डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा विकास खंड वजीरगंज निवासी शिव गणेश तिवारी पुत्र भवानी प्रसाद तिवारी ने जिलाधिकारी को 24 दिसंबर को प्रार्थना पत्र सौंपा. प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि ग्राम पचायत में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार करके चतुर्थ वित्त, चाौदहवां वित्त, पन्द्रहंवा वित्त मद से व्यय धनराशि को विकास कार्यों में खर्च नहीं किया गया है. ग्राम प्रधान वकील खान, ग्राम विकास अधिकारी मनीषा यादव, ग्राम विकास अधिकारी के सहयोगी सफाईकर्मी अमरनाथ यादव ने धन को अपने विकास पर व्यय किया गया है.
लिखा-पढ़ी का काम करता है सफाईकर्मी प्रार्थना पत्र में कहा गया कि ग्राम विकास अधिकारी मनीषा यादव का सहयोगी सफाईकर्मी अमरनाथ यादव, ग्राम पंचायत सम्बन्धी लिखा पढ़ी करता है और परिवार रजिस्टर का जन्म-मत्यु प्रमाण पत्र बनाता है. इसके अलावा अमरनाथ यादव अपने मूल निवास के ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में ही तैनात है. अपना मूल कार्य (साफ-सफाई) नहीं करता है, अनियमित रूप से एक अन्य सफाईकर्मी की तैनाती विभागीय साठ-गांठ से कराकर उससे काम लिया जाता है.
वित्तीय अनियमितता की शिकायत पूरे मामले पर जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने बताया कि वजीरगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में (लगभग 36 लाख रुपये) वित्तीय अनियमितता की शिकायत आई है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित कर 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. विकास खंड वजीरगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर कटरा में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक और क्षेत्रीय सफाईकर्मी के खिलाफ जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है. 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: