लखीमपुर खीरी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री द्वारा सरकारी योजना आयुष्मान भारत योजना में भ्रष्टाचार का घुन लगता नजर आ रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना एक स्वास्थ्य की बीमा योजना है। काफी प्रचार-प्रसार करने के बाद यह योजना अमल में लाई गई है। अमल में लाए जाने के साथ ही इस योजना के जरिए लोग धोखाधड़ी करके अपनी तिजोरी भर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी में उजागर हुआ है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से दो लैपटॉप, पैन कार्ड सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है साथ ही इसके पीछे कौन- कौन है इसकी भी जांच की जा रही है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना इलाके के रहने वाले तौहिद पुत्र बसीर व सलीम पुत्र कमाल ग्राहक सेवा केंद्र का भी संचालन करते हैं। यह लोग यहीं से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। दोनों शातिर अपराधी गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।
ये शातिर लोगों से अंगूठे के निशान कई जगह लेते थे और फिर बैंक से पैसे निकाल लेते थे। दर्जनों लोगों के साथ शातिरों ने लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस को ठगी की सूचना मिली तो जांच के दौरान बड़ा खुलासा सामने निकल कर आया। फिलहाल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।