UP News: महाकुंभ 2025 की उलटी गिनती मुख्य स्नान पर्वों की तारीखों की घोषणा करने वाले होर्डिंग के साथ शुरू हो गई है. होर्डिंग प्रयागराज में राज्य पर्यटन विभाग कार्यालय के बाहर होटल राही इलावर्त परिसर के पास लगाया गया है. राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मेगा धार्मिक मेला 45 दिनों तक चलेगा. अधिकारी ने आगे कहा कि मेले के पहले 21 दिनों में तीन 'शाही स्नान' आयोजित किए जाएंगे. डीपी होटल इलावर्त राही के सीनियर मैनेजर सिंह ने कहा, 'होर्डिंग होटल प्रशासन ने लगाया है. इसका मकसद महाकुंभ-2025 का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना है, ताकि दुनिया भर से लोग हिस्सा बनें. ये अनोखा और सबसे सम्मानित कार्यक्रम है.
21 दिनों में तीन 'शाही स्नान' की जान लें तारीख
स्नान उत्सवों की तारीखों से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को यात्राओं की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी. होर्डिंग के ऊपर मोटे अक्षरों में महाकुंभ 2025 लिखा हुआ है. इसके बाद 'दुनिया का सबसी बड़ी आध्यात्मिक सभा' का वर्णन है. होर्डिंग में महाकुंभ-2025 के स्नान की तारीखों का जिक्र है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस तरह के होर्डिंग देश के कोने-कोने में लगाए जाएंगे. 2025 में, मेला 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा. इसके बाद 14 जनवरी को 'मकर संक्रांति' शाही स्नान और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व होगा.
मेले का तीसरा और अंतिम शाही स्नान 'बसंत पंचमी' का स्नान पर्व 3 फरवरी, 2025 को होगा. होर्डिंग में आगे लिखा गया है कि अचला सप्तमी का स्नान 4 फरवरी को होगा और माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. महाशिवरात्रि का अंतिम आधिकारिक स्नान पर्व 26 फरवरी को होगा. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने माना कि ऐसा पहली बार हुआ है कि धार्मिक मेले का प्रचार-प्रसार कई महीने पहले होर्डिंग के माध्यम से शुरू हो गया है.
हरिद्वार में नई परंपरा की शुरुआत करेंगे बड़े संत, सीएम धामी के साथ करेंगे बद्री और केदारनाथ के दर्शन