हापुड़: गंगा में डॉल्फिन की गिनती के लिये WWF की टीम ने शुरू किया अभियान
गंगा में डॉल्फिन की गिनती के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरूआत गढ़ मुक्तेश्वर से की गई। WWF की अगुवाई में यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा
![हापुड़: गंगा में डॉल्फिन की गिनती के लिये WWF की टीम ने शुरू किया अभियान Counting of Dolphin in Ganga river continues From Hapur हापुड़: गंगा में डॉल्फिन की गिनती के लिये WWF की टीम ने शुरू किया अभियान](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/13174137/Dolphin-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हापुड़, एबीपी गंगा। हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेशर ब्रजघाट पर 'मेरी गंगा मेरी डॉल्फिन' अभियान के तहत मानव मित्र डॉल्फिन की गिनती करने ब्रिटेन की डॉक्टर गिल ब्रोलिक अपनी टीम के साथ पहुंची और ब्रजघाट गढ़ गंगा में डॉल्फिन की गिनती का अभियान चलाया। गढ़ गंगा में डॉल्फिन की गिनती के दौरान गढ़ वन विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ मौजुद रहे । वही गढ़ ब्रजघाट पर टीम का जोरदार स्वागत भी किया गया ।
जानकारी के अनुसार पूरे विश्व में मैट 3500 डॉल्फिन शेष बची हैं। जिसमे से 80 प्रतिशत भारत वर्ष में पाई जाती हैं। वर्ष में एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और वन विभाग के द्वारा डॉल्फिन की गिनती की जाती है और इस बार डॉल्फिन की गिनती बिजनौर के बैराज वॉइ घाट के पीछे से आरम्भ की गई। जो नरोरा तक होगी। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम 15 अक्टूबर तक डॉल्फिन की गिनती करेगी। वही हापुड में डॉल्फिन की गिनती करती हुई टीम अपनी मंजिल के लिए आगे रवाना हो गयी । डॉल्फिन की गिनती करने आई टीम के लिए वन विभाग द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)