आगरा. यूपी में विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए मतदान की गणना अभी जारी है. आगरा खंड स्नातक और शिक्षक सीट की मतगणना भी आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी. शिक्षक सीट का नतीजा दोपहर चार बजे और स्नातक का रात 8 बजे तक आने की संभावना है. दोनों के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर पांच-पांच लोग हैं. आगरा, अलीगढ़ और कानपुर मंडल के कुल 12 जिलों की इन सीटों के सभी मतपत्रों की गिनती आगरा के शाहदरा स्थित मंडी परिसर में की जा रही है. शिक्षक सीट के 16 और स्नातक के 22 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसले का रुझान दोपहर से ही आने लगेगा. मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह पालन हो रहा है.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पानी की बोतल से लेकर कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरोना के सभी प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


11 सीटों पर 199 उम्मीदवार
कुल 11 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया. चुनाव आयोग ने एक विशेष तरह का पेन दिया था, जिसकी सहायता से वोटर अपनी वोटिंग की. यही नहीं, किसी और तरह के पेन प्रयोग करने पर मत अवैध घोषित कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें:



UP MLC Election Result: 11 सीटों के लिए मतगणना जारी, सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन के नतीजे