बांदा, एबीपी गंगा। बांदा जिला मुख्यालय के केन पुल के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी मच गई है। दोनों के शव गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले।


दोनों की पहचान सुरेंद्र (25) और रामकली पाल (23) निवासी मवई बुजुर्ग थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई है। रामकली की शादी लगभग दो महीने पहले 10 जून को हुई थी, जबकि लड़का अविवाहित था। रामकली 15 दिन पहले ही अपने मायके आई हुई थी।


नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम दोनों शौच के बहाने अपने-अपने घरों से निकले थे। दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग होने की चर्चा है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र और रामकली अपने-अपने घर से शौच के बहाने से निकले थे। हालांकि, गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर नगर कोतवाली क्षेत्र में केन नदी के पुल के पास दोनों के क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑनर किलिंग या आत्महत्या है, इसके बारे में विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।