कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावा गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मंगलवार को एक युवक और एक किशोरी के क्षत-विक्षत शव मिले हैं. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.


कोखराज थाना प्रभारी पीके राय ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि निधियावा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक युवक व एक लड़की के शव पड़े हैं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


शवों की हुई पहचान
उन्होंने आगे बताया कि ये शव शिवपुर गांव निवासी रणजीत (21) तथा ममता (17) के हैं. राय के अनुसार दोनों पड़ोसी थे और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. कुछ ग्रामीणों का दावा है कि दोनों के घर वालों ने उनके मिलने-जुलने पर रोक लगा दी थी, इसलिए दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया. अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


गोंडा: सिलेंडर में धमाके के बाद भरभराकर गिरे दो मकान, 7 लोगों की मौत, कई घायल


चंदौली: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत डॉक्टर को छुड़ाया, बदमाशों से 40 लाख रुपये बरामद, फायरिंग में एक घायल