नहर में मिली प्रेमी युगल की लाश, पुलिस को आत्महत्या का शक
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने नहर में प्रेमी युगल की बेल्ट से बंधी लाश को देखा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने नहर में प्रेमी युगल की बेल्ट से बंधी लाश को देखा। लोगों को मिली अज्ञात युवक और युवती की लाश पुलिस के लिए एक नई चुनौती सामने आ कर खड़ी हो गई है। जब स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को उस नहर से निकाला गया तो दोनों युगल की लाशों के पैर आपस में बेल्ट से बंधे हुए थे।
दोनों लाश 10 से 15 दिन पुरानी बताई जा रही थी, जिसके चलते उन शवों की पहचान होना मुश्किल हो गया था। स्थानीय पुलिस को आशंका है कि दोनों प्रेमी युगल हैं। पुलिस को शक है कि ये प्रेम प्रसंग के चलते ही आत्महत्या की गई है। मौत की वजह जानने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं बरामद युवक और युवती के शवों की शिनाख्त के लिए लखनऊ व आसपास के जनपद की पुलिस को सूचना दे दी गई है।
पुलिस इस जांच में भी जुटी हुई है कि अगर 10 से 15 दिन पहले किसी थाने में युवक युवती की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज है तो उसके जरिए इस केस की शिनाख्त आसानी से हो सकती है।