मुजफ्फरनगर. मंसूरपुर इलाके के नारा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की लशा मिलने से सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की खबर के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची ने दोनों क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


शवों की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों की पहचान हो गई है. मृतक का नाम युवराज था और वो खतौली का रहने वाला था. वहीं, युवती का नाम जेनिस था और वो अजमतगढ़ की निवासी थी.


आत्महत्या की आशंका
ग्रामीणों ने दोनों के आत्महत्या की आशंका जताई है. लोगों ने कहा कि देर शाम जनशताब्दी ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या की है. वहीं, थाना प्रभारी मंसूरपुर कुशल पाल सिंह ने बताया कि युवक-युवती प्रेमी युगल हैं. दोनों के घरों को सूचना कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें:



भक्तों पर गोली चलाने वालों को हुआ भगवान राम के अस्तित्व का एहसास : योगी आदित्यनाथ


गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे में जेई समेत तीन लोग गिरफ्तार, ठेकेदार अब भी फरार