Uttarakhand News: नाइट पैराडाइज कैम्प के मलबे से निकाला दंपत्ति का शव, छुट्टियां बिताने आया था परिवार
Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के जोगियाना में बने नाइट पैराडाइज कैम्प के मलबे से एक दंपत्ति का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है. भूस्खलन की चपेट में आने से दंपत्ति मलबे में दब गया था.
Landslide in Uttarakhand: उत्तराखंड में बीते दिनों से ही रही बारिश कहर बन कर बरस रही है. जिसके कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में जहां नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं कुछ जगहों पर भूस्खलन के कारण जान-माल का भी नुकसान हुआ है. पौड़ी के मोहनचट्टी में तेज बारिश के कारण नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प मलबे में दब गया था. भारी बारिश होने के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आए नाइट पैराडाइज कैम्प के मलबे में अब एक पति-पत्नी के शव को रेस्क्यू किया गया है.
दरअसल यमकेश्वर के जोगियाना में स्थित नाइट पैराडाइज कैम्प के मलबे में दबे कमल वर्मा और उनकी पत्नी के शव मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं. बीते दिन एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. कैम्प के जमीदोंज होते वक्त कर्मचारियों ने 10 वर्षीय कृतिका को बचा लिया था, लेकिन अन्य लोग मौके से नहीं निकल पाए थे.
हरियाणा से आया था परिवार
अभी और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के वक्त कैंप मे 5 लोग मौजूद थे. कुरुक्षेत्र हरियाणा का यह परिवार छुट्टियां बिताने के लिए रविवार को आया था, लेकिन तेज बारिश और भूस्खलन के चलते हादसे का शिकार हो गया. हादसा रविवार को रात 2 बजे के लगभग हुआ. अब तक रेस्क्यू टीम को 3 शव बरामद हुए हैं.
जोशीमठ में ढहा मकान
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. बीते दिन जोशीमठ विकासखंड के हेलांग गांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. यहां एक मकान ढह गया, हादसे के वक्त घर में सात मजदूर मौजूद थे, एसडीआरएफ की टीम ने तीन को बचा लिया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी जारी, पांच की मौत और नौ लापता; रोकी गई चारधाम यात्रा