Gorakhpur Crime News:  यूपी के गोरखपुर मंडल (Gorakhpur) के कुशीनगर जिले (Kushinagar District) में कथित रूप से पारिवारिक विवाद को लेकर जहर मिला कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीने से दंपती की मौत हो गई और उनकी बेटी की हालत गंभीर है.


पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कुशीनगर के पथेरवा थाना क्षेत्र स्थित अमवा गांव के निवासी अजीत गुप्ता (35) ने मंगलवार को अपने परिवार को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी पी लिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में गुप्ता और उसकी पत्नी सिंधु (32) की मौत हो गई जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी नंदिनी की हालत गंभीर बनी हुई है. 


कोरोना के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार


पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान गुप्ता की नौकरी चली गई थी जिसकी वजह से परिवार तंगी से गुजर रहा था. पुलिस का कहना है कि परिवार में विवाद भी था. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब छह साल पहले अजीत को इंसेफलाइटिस हुआ था, उसके बाद से उसे कुछ दिमागी परेशानियां भी थी.


गुप्ता के बेटे अंशु ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाते हुए देख लिया था. परिवार जब कोल्डड्रिंक पीने के बाद बेसुध होने लगा तो उसी ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


Lalitpur Rape Case: थाने में नाबालिग से रेप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब 


जहरीली कोल्डड्रिंक पीने से हुई पति-पत्नी की मौत


मृतक के बेटे ने जब इस घटना के बारे में गांववालों को बताया तो वो फौरन बेसुध हुए अजीत गुप्ता, उनकी पत्नी सिंधु और बेटी नंदिनी को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान पति पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. 


ये भी पढे़ं- 


Hardoi: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-जिसका खाओ, उसका बजाओ, सबका साथ-सबका विकास की जगह दिया ये नया नारा