एसएसपी दफ्तर पहुंचा प्रेमी जोड़ा, जान का खतरा बता सुरक्षा की लगाई गुहार
यूपी के बरेली में एक प्रेमी जोड़ी घरवालों से बचने के लिये छिपता फिर रहा है. वहीं, एसएसपी ऑफिस पहुंच कर सुरक्षा की मांग की है.
![एसएसपी दफ्तर पहुंचा प्रेमी जोड़ा, जान का खतरा बता सुरक्षा की लगाई गुहार Couple reached SSP Office and demand for security Bareilly Uttar Pradesh ann एसएसपी दफ्तर पहुंचा प्रेमी जोड़ा, जान का खतरा बता सुरक्षा की लगाई गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/b9a508ba96411ed817ef520674c47198_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Couple demand for Security in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुकून के साथ जीने की अपील की है. प्रेमी जोड़े ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर एक जनवरी को निकाह कर लिया. प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका के मायके वालों से जान का खतरा बता रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.
सुरक्षा की मांग
बरेली के एसएसपी कार्यालय में आया ये प्रेमी जोड़ा अपनों के ही खौफ से खौफज़दा है और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मुलाकात कर पत्र दिया है. दरअसल, बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला कुतुबुद्दीन मदरसे में अध्यापक है. कुतुबुद्दीन और उसके गांव में रहने वाली शमीम बी दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. लेकिन, प्रेमिका शमीम बी के घर वाले उनकी प्रेम कहानी के विरोध में खड़े थे. जब उनके प्यार पर पहरा लगा तो प्रेमी जोड़े ने एक जनवरी 2021 को लव मैरिज कर ली. जिसके बाद शमीम बी के घर वालों ने प्रेमी और उसके घर वालों के खिलाफ बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था.
लड़की के घरवालों ने लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि, उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया था. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. आज एसपी ग्रामीण के सामने पेश होकर प्रेमी प्रेमी जोड़े ने प्रेमिका के घर वालों से खुद की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. इतना ही नहीं प्रेमिका ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ निकाह करने की भी जानकारी दी. प्रेमी जोड़े का आरोप है कि, शमीम बी के घर वाले उन दोनों को लगातार तलाश कर रहे हैं और उनको डर है कि कहीं उनके साथ कोई हादसा ना हो जाए. जिसके चलते पिछले 6 महीनों से चोरी छुप कर रह रहे हैं. प्रेमी जोड़े ने गुहार लगाई कि उनको सुकून के साथ जिंदगी जीने दी जाए और किसी को भी परेशान ना किया जाए.
अपने ही परिवार वालों पर आरोप
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए पत्र में प्रेमिका शमीम बी ने खुद को बालिग बताते हुए अपने ही घरवालों पर फर्जी प्रमाण पत्र देकर पुलिस को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण का कहना है कि, प्रेमी जोड़े द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज करने वाला प्रेमी जोड़ा सुकून के साथ जिंदगी जीने की तमन्ना रख रहा है और पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसको और उसके घर वालों को कोई परेशान ना करें.
ये भी पढ़ें.
UP पुलिस का बड़ा खुलासा- चाचा को फंसाने के लिए मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने खुद पर चलवाई गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)