उत्तर प्रदेश: हाथरस मामले पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने सुनवाई कर कई सवाल पूछे है. वहीं, कोर्ट में इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति ने क्या-क्या कहा, आईये जानते है.


डीएम ने कहा केरोसिन का इस्तेमाल नहीं हुआ, केन में गंगाजल था


डीएम ने सफाई देते हुए कहा कि बाबरी के फ़ैसले की वजह से अलर्ट पर थे. राजनीति की वजह से माहौल ना बिगड़े इसलिए पीड़िता के पिता की रज़ामंदी से रात में अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया था. फैसले में अलीगढ़ कमिश्नर, एडीजी आगरा, आइजी अलीगढ़, एसपी अलीगढ़ और डीएम खुद शामिल थे. सरकार का आदेश नहीं था.


प्रशांत कुमार को उनके रेप नहीं हुआ के बयान के लिए कोर्ट ने लगाई फटकारा कहा क्या उन्हें रेप के नए क़ानून की जानकारी नहीं


सिर्फ़ एसपी पर कार्यवाही करने को लेकर कोर्ट ने आइएएस अफसर अवनीश अवस्थी से सवाल पूछा. डीएम पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई? जिस पर अवनीश ने कहा एसआईटी की पहली रिपोर्ट में सिर्फ़ एसपी पर दोष लगाया था. कोर्ट ने पूछा की क्या एसआईटी ने डीएम को क्लीन चिट दी है और क्या दम के रोल की जांच सीट कर रही है तो अवनीश ने कहा नहीं. इस पर कोर्ट ने कहा कि कार्यवाई के लिए अधिकारियों में भेदभाव क्यों? साथ ही अब तक उनके डीएम बने रहने पर सवाल उठाया कोर्ट ने.


यह भी पढ़ें.


जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीने बाद रिहा किया गया


कोरोना वायरसः बिहार में 1.98 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 961 की मौत