प्रयागराज, मोहम्मद मोइन। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अपील पर समूचे यूपी के वकील आज एक दिन की हड़ताल पर हैं। वकीलों की यह हड़ताल काउंसिल की पूर्व चेयरमैन दरवेश सिंह समेत सूबे में कई वकीलों की हत्या और यूपी सरकार द्वारा उनके परिवारों को उचित मुआवजा व सुरक्षा नहीं मुहैया कराए जाने के विरोध में हैं। प्रयागराज में वकीलों की हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है। हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ ही सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल व तहसीलों के वकील भी आज काम काज ठप किये हुए हैं और अपनी अपनी अदालतों के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी कर विरोध जता रहे हैं। हड़ताली वकीलों ने इस दौरान अपनी सुरक्षा व यूपी सरकार द्वारा अधिवक्ता वेलफेयर फंड में पिछले दो सालों से कोई आर्थिक सहयोग नहीं किये जाने का मुद्दा भी उठाया है।


हड़ताली वकीलों ने धमकी दी है कि अगर यूपी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो समूचे यूपी के तकरीबन साढ़े तीन लाख वकील आने वाले दिनों में लखनऊ पहुंचकर विधानसभा व सीएम आवास घेरने का भी काम करेंगे। प्रयागराज में बार काउंसिल के मुख्यालय के बाहर चेयरमैन हरिवंश सिंह की अगुवाई में वकीलों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने गेट नंबर तीन के सामने अपनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसके अलावा तमाम और अदालतों के बाहर भी प्रदर्शन हुआ है। प्रयागराज में आज किसी भी अदालत में कोई कामकाज नहीं हो रहा है। बार काउंसिल के पदाधिकारियों का दावा है कि हड़ताल का समूचे यूपी में जबरदस्त असर है।