Hasin Jahan Case: पश्चिम बंगाल में 24 परगना (साउथ) की एडीजे 5 फास्ट ट्रैक कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mahammad Shami) के खिलाफ पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शिकायत पर अपना फैसला सुनाया है. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. इस मामले पर सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मोहम्मद शमी को हर महीने 50 हजार रुपये देने का आदेश दिया है. पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद हसीन जहां को ये कामयाबी मिली है.


अदालत के आदेश के मुताबिक क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को 50 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे. इससे पहले अदालत उनकी नाबालिग बेटी की परवरिश के लिए 80 हजार रुपये महीना देने का आदेश पहले ही दे चुकी हैं. इस तरह से आज के आदेश के बाद अब क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अब अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी के खर्चे के लिए हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपये देने होंगे.


हसीन जहां ने लगाए थे कई गंभीर आरोप


दरअसल, हसीन जहां और क्रिकेटर मोहम्मद शमी की साल 2014 में शादी हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी. 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और क्रिकेट फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. ये मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा था. हालांकि फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई की जांच में वो निर्दोष साबित हुए थे, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी आज भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं.. 


मोहम्मद शमी ने पत्नी द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों से साफ इनकार किया था. जिसके बाद दोनों अलग हो गए. अलग होने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया है. हसीन जहां की ये दूसरी शादी थी.


ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पार्टी के अंदर से उठी आवाज, सपा विधायक ने अखिलेश यादव से की ये मांग