हाथरस: बहुचर्चित हाथरस केस में शुक्रवार को हाथरस के जिला न्यायालय पर सुनवाई हुई. इस दौरान चार में से एक आरोपी की जमानत की अर्जी पर बहस हुई. सुनवाई के समय कोर्ट में चारों आरोपी युवक, आरोपी और बिटिया पक्ष के वकील और सीबीआई की टीम लीडर सीमा पाहूजा भी मौजूद रहीं. बहस के बाद जमानत पर अभी न्यायालय ने अपना फैसला नहीं सुनाया है. अब इस मूल केस की सुनवाई के लिए 11 फरवरी की तारीख लगी है.
मामले में हुआ था बड़ा बवाल
आपको बता दें कि, पिछले साल 14 सितंबर को यहां थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और जानलेवा हमले की वारदात हुई थी. 29 सितंबर को युवती ने इलाज के दौरान दिल्ली में अपना दम तोड़ दिया था. इस वारदात के बाद यहां खासा बवाल हुआ था. मामले के चारों आरोपी युवक संदीप, रवि,रामू और लवकुश अलीगढ़ जेल में बंद हैं. सीबीआई ने इन चारों के खिलाफ यहां एससी -एसटी एक्ट की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की हुई है.
ये भी पढ़ें.
हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर अखाड़ों ने किया कार्यक्रम का ऐलान, इस दिन निकाली जाएगी पेशवाई