Gorakhpur Crime News: गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना के आरोपी को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा
Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी शख्स को कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) की सुरक्षा में तैनात पीएसी (PAC) के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी शख्स को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आरोपी की सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई थी. आरोपी की पहचान गोरखपुर (Gorakhpur) के कैण्ट थाना (Cant Thana) क्षेत्र के सिविल लाइन्स पार्क रोड स्थित सिटी मॉल के सामने गली में अब्बासी नर्सिंग होम के पास के रहने वाले मोहम्मद अहमद मुर्तजा पुत्र मुनीज मुर्तजा के रूप में हुई.
इस बाबत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले को आतंकी घटना से इनकार नहीं कर सकते हैं हालांकि अभी भी विवेचना बाकी है. आगे की जांच होने के बाद जो भी जानकारी होगी वह बताई जाएगी. प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी मुर्तजा का इतिहास खंगाला जा रहा है. एजेंसियों की मदद लेकर हम यह पता लगाएंगे कि आरोपी की ट्रैवेल हिस्ट्री क्या थी और वह किन लोगों से मिला.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा "इस मामले में हर पहलू की जा रही है. ऐसी परिस्थितियों में जब तक विवेचना पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम कुछ नहीं सकते हैं." उन्होंने कहा कि हमारे साथियों ने इस मामले में धैर्य का परिचय दिया और उसे पकड़ा ताकि मामले का पर्दाफाश हो सके.
कौन है आरोपी?
आईआईटी मुंबई से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले मोहम्मद अहमद मुर्तजा के पास से बरामद बैग से पुलिस ने दाव, लैपटॉप, पैनकार्ड और एयरलाइंस का टिकट बरामद किया था. हमलावार के साथ एक अन्य संदिग्ध के होने की आशंका को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में तलाशी की थी. रविवार की शाम 7 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर दो संदिग्ध पहुंचे और दक्षिणी गेट पर तैनात पीएसी 20वीं बटालियन आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ की एसएलआर राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जब तक गोपाल संभलते एक संदिग्ध ने कमर में छुपाकर रखे धारदार हथियार (बांकी) से उनपर हमला कर दिया. इस बीच उसे पकड़ने की कोशिश करने वाले जवान अनिल कुमार पासवान को भी उसने हमला कर घायल कर दिया.
होमगार्ड के जवान रमेश सिंह ने दी ये जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान रमेश सिंह ने बताया कि पीएसी के जवान बैठे थे. वह गमछे में बांकी लपेटा था. इस बीच पीएसी के सिपाही और संदिग्ध में बातचीत हुई. इसके बाद उसने बांकी से पीएसी के जवान को मारना शुरू कर दिया. इस बीच पीएसी के जवान ने बांकी को पकड़ लिया और बाहर लेकर आए. इस बीच साइकिल में फंसकर गिर गए. इसके बाद उसने उन पर हमला कर दिया. दो जवानों को चोट लगी है. उनके ऊपर भी संदिग्ध ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. अंदर जाने के बाद वो पकड़ा गया. इस बीच वो हथियार लहरा रहा था.
ये भी पढ़ें-
शिवपाल यादव के BJP में शामिल होने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
Dehradun News: देहरादून की बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, बताई ये वजह