बलिया, भाषा। बलिया की एक अदालत ने तीन साल पुराने 'ऑनर किलिंग' मामले में दो दोषियो को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार सुखपुरा थानाक्षेत्र के कुर्थिया ग्राम में 21 मई 2016 को कक्षा 11 की छात्रा सरस्वती (18) की हत्या करके शव को जला दिया गया था और जले हुए शव को बोरे में भरकर एक सुनसान झोपड़ी में छुपा दिया गया था।


इस मामले में चौकीदार नन्द लाल पासवान ने सरस्वती की माँ दुर्गावती और चाचा बिरदा गोंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद पाया कि दुर्गावती को शक था कि उसकी बेटी के एक युवक से अवैध संबंध हैं, इसीलिए उसने गोंड की मदद से उसकी हत्या कर दी।


अपर जिला न्यायाधीश प्रण विजय सिंह की अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मंगलवार को दुर्गावती और बिरदा गोंड को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 10-10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी।