नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी को 14 साल की सजा सुनाई गई है. सजा के अलावा स्थानीय अदालत ने दोषी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
चार साल पुराना है मामला
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला 2016 में सेक्टर 24 का है. उन्होंने बताया कि अपर न्यायधीश गौतमबुद्ध नगर ने आरोपी सोहनलाल को दोषी करार देते हुए उसे शनिवार को 14 वर्ष के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया गया है. इसके तहत महिला संबंधित अपराधों की अदालतों में जोरशोर से पैरवी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में अब तक ऐसे मामलों में पांच लोगों को सजा हुई है.
ये भी पढ़ें: