गाजीपुरः बहन को पीटने से मना करने पर मौसेरे भाई का हमला, घायल युवक की रास्ते में मौत
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में मामुली विवाद के चलते एक मौसेरे भाई ने गंभीर रूप से घायल कर अपने भाई की जान ले ली है. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में घायल युवक ने दमतोड़ दिया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में मामुली विवाद के कारण मौसेरे भाई की हत्या के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में बहन को पीट रहे मौसेरे भाई को मारने से मना करने पर लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. शोरगुल सुनकर घर से निकले दूसरे भाई को भी मारकर घायल कर दिया गया. जब परिजनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गए तो हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पुछताछ
जिसके बाद जिला चिकित्सालय से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर करने के बाद इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक के भाई ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
तहरीर में बताया गया है कि गुरुवार की 'सुबह करीब सात बजे मेरे मौसी का बेटा मनोज कुमार अपनी बहन को मार पीट रहा था, जिस पर मेरे भाई सत्येंद्र कुमार ने बहन को मारने से मना किया. तभी अचानक से मनोज ने लाठी से सत्येंद्र कुमार उर्फ बुल्लू पर हमला कर दिया. अचानक हुए लाठी के प्रहार से चोट सीधे सिर में लगी.'
गंभीर रूप से घायल युवक की मौत
वहीं हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे दूसरे भाई के मना करने पर उसको भी लाठी से मारकर घायल कर दिया गया. मारपीट करते समय मनोज और उनकी पत्नी सहित पुत्र अभिषेक और भाई जितेंद्र भी शामिल थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया. जहां सत्येन्द्र उर्फ बुल्लू कि हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया. जिला मुख्यालय पर भी घायल की हालत नियंत्रण से बाहर होने के कारण चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घायल सतेन्द्र उर्फ बुल्लू को इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार ने सर्किल रेट में 20 फीसदी की छूट का किया फैसला
अधिकारी परिवार के गढ़ में कल टीएमसी के अभिषेक बनर्जी की रैली, जानें क्यों है अहम