UP Coronavirus News: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 15,622 नए मामले पाए गए जो रविवार के मुकाबले 773 केस कम हैं. इस समयावधि में 9 लोगों की मौत भी हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 12,402 लोग कोविड से रिकवर हो कर अपने घरों को लौटे जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 17,20,077 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1,06,616 केस एक्टिव हैं.
राज्य की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 2,534 केस रिपोर्ट किए गए. यहां अलीगंज में 384, चिनहट में 344 और आलमबाग में 317 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में कोरोना के 322 मरीज पाए गए हैं. वहीं पांच मरीज माघ मेला क्षेत्र में भी सामने आए हैं.
यूपी में अबतक इतने लोगों को लगी वैक्सीन
दूसरी ओर टीकाकरण (Vaccination In Uttar Pradesh) की बात करें तो राज्य में शाम 6.51 बजे तक 23 करोड़ 37 लाख 4 हजार 861 खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से सोमवार को 21 लाख 8 हजार 423 खुराक दी गई है. बुलेटिन में बताया गया कि 15 से 17 साल के बच्चों को अब तक COVID- 19 वैक्सीन की 54,59,241 खुराक दी जा चुकी है. वहीं 4,09,721 प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है. बताया गया कि कुल पात्र आबादी के 93.89% लोगों को टीके की पहली खुराक और 59.18% आबादी को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :-