समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना से मौत, अखिलेश यादव ने जताया दुख
साल 1992 तक प्रशासनिक अधिकारी रहे यादव सेवानिवृत्त होने के बाद से समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे.
![समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना से मौत, अखिलेश यादव ने जताया दुख COVID 19: Akhilesh Yadav expresses grief over the demise of senior party leader SRS Yadav समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना से मौत, अखिलेश यादव ने जताया दुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/08180218/srs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव का निधन हो गया है. वह 87 साल के थे. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यादव कोरोना के मरीज थे और उन्होंने सोमवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि उनमें गत एक सितंबर को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
चौधरी ने बताया कि उन्नाव जिले के मूल निवासी रहे यादव के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं. साल 1992 तक प्रशासनिक अधिकारी रहे यादव सेवानिवृत्त होने के बाद से समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे थे. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल किए जाने वाले एसआरएस यादव पूर्व में पार्टी के कार्यालय प्रभारी और अन्य कई पदों पर रह चुके थे. वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यादव ने सेवानिवृत्ति के बाद अपना सारा जीवन समाजवादी पार्टी को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि यादव सच्चे समाजवादी थे और हमेशा समाज के दबे, कुचले और वंचित वर्गों के भले के लिए काम किया.
सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि. pic.twitter.com/b4NSvmT662
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 8, 2020
ये भी पढ़ें-
आम आदमी पार्टी का दावा- उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हिरासत में रखा
यूपीः मथुरा में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)